महिंद्रा थार को चुनौती देने उतरी यह SUV बिक्री में पिछड़ी, अब दिसंबर में मिल रही 1 लाख तक की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2025 | 
मुंबई। अगर आप लंबे समय से मारुति जिम्नी खरीदने की योजना बना रहे थे, तो दिसंबर 2025 आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। साल के अंत में कंपनी इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV पर बड़ी राहत दे रही है। महिंद्रा थार को टक्कर देने के इरादे से लॉन्च की गई जिम्नी की बिक्री फिलहाल उम्मीद से कम रही है और इसी वजह से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश की गई है।
दिसंबर 2025 में मारुति जिम्नी पर बड़ा ऑफरः मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2025 में जिम्नी के सभी वेरिएंट्स पर कुल मिलाकर ₹1 लाख तक की सीधी कैश छूट का ऐलान किया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है और उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन असली 4x4 SUV की तलाश में हैं। ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के बीच जिम्नी अपनी अलग पहचान रखती है, हालांकि बिक्री के मामले में यह अभी महिंद्रा थार से काफी पीछे है।
कीमत और वैल्यू का समीकरणः भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹12.32 लाख से ₹14.45 लाख के बीच है। दिसंबर में मिलने वाली ₹1 लाख की छूट के बाद यह SUV पहले के मुकाबले ज्यादा किफायती हो जाती है। खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए यह डील आकर्षक है जो मजबूत बॉडी, भरोसेमंद इंजीनियरिंग और 4x4 क्षमता को प्राथमिकता देते हैं।
बिक्री के आंकड़े क्या कहते हैंः नवंबर 2025 में मारुति जिम्नी की कुल 802 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन लाइफस्टाइल ऑफ-रोड सेगमेंट में जिम्नी का एक स्थायी और वफादार ग्राहक वर्ग अब भी मौजूद है। वहीं, इसी अवधि में महिंद्रा थार की बिक्री इससे कई गुना अधिक रही, जिससे दोनों SUVs के बीच का अंतर साफ नजर आता है।
महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से सीधी टक्करः मारुति जिम्नी को भारतीय बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी दमदार ऑफ-रोड SUVs के विकल्प के रूप में देखा जाता है। हल्का वजन, कॉम्पैक्ट साइज और मारुति सुजुकी की विश्वसनीयता इसे भीड़ से अलग बनाती है। हालांकि, बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी को अब आक्रामक डिस्काउंट का सहारा लेना पड़ा है।
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा
]
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]