भारत में लॉन्च हुई ये अनोखी बाइक, कीमत फॉर्च्यूनर से भी महंगी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2025 | 
नईदिल्ली। भारत में लग्जरी मोटर साइकिलों के शौकीनों के लिए हार्ले-डेविडसन ने एक ऐसी बाइक पेश की है जिसे देखने भर से सड़क पर मौजूद हर नज़र ठहर जाती है। कंपनी ने अपनी हाई-एंड टूरिंग सीरीज़ की नई Harley-Davidson CVO Road Glide को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 67.36 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कीमत इतनी कि यह कई लग्जरी SUVs को भी पीछे छोड़ देती है। यही वजह है कि इसे सिर्फ बाइक नहीं, बल्कि हाईवे पर दौड़ती एक प्रीमियम लग्जरी मशीन माना जा रहा है। इस नई रोड ग्लाइड की पहली झलक ही यह बता देती है कि इसे खास तौर पर उन राइडर्स के लिए बनाया गया है जो सड़क पर अलग ही दबदबा चाहते हैं। इसका मस्कुलर और भारी-भरकम स्टांस इसे दूर से ही पहचान दिलाता है। देखने में यह बाइक किसी गैंडे की मजबूती और टाइगर की रफ्तार की तरह प्रभावशाली नजर आती है, जिससे इसकी उपस्थिति और भी दमदार हो जाती है।
हार्ले ने इस मॉडल में नया और आकर्षक ‘Sharknose’ फेयरिंग दिया है, जो एयरोडायनामिक संरचना के साथ बाइक को एक आक्रामक पहचान देता है। बड़े फ्यूल टैंक, क्लासिक फेंडर्स और स्पेशल कस्टम-पेंट विकल्प इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। सड़क पर चलते समय इसकी बनावट और आकार इतने प्रभावशाली लगते हैं कि यह अपने आप ही सभी का ध्यान खींच लेती है। इस शानदार बाइक का असली दम इसके पावरट्रेन में छिपा है।
इसमें हार्ले का नया Milwaukee-Eight VVT 121 इंजन दिया गया है, जो 115 bhp की ताकत और 189 Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। हाईवे पर यह इंजन पावर और स्मूदनेस का ऐसा मेल देता है, जैसा लंबी दूरी तय करने वाले राइडर्स हमेशा तलाशते हैं।
यह मोटर साइकिल राइडिंग को केवल तेज़ ही नहीं, बल्कि और भी बेहतरीन व नियंत्रित बनाती है।
टेक्नोलॉजी के मामले में भी यह बाइक किसी आधुनिक मशीन से कम नहीं है। इसमें 12.3-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले और हार्ले की नई Skyline OS तकनीक दी गई है। इनफोटेनमेंट सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम इसे एक रोलिंग लग्जरी सूट जैसा एहसास देते हैं।
इसके अलावा राइडिंग मोड्स और उन्नत सुरक्षा तकनीकें इसे हाईवे राइडिंग का एक बेहतरीन अनुभव बनाती हैं।
बाइक प्रेमियों के लिए यह मॉडल सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रीमियम क्रूजर है जो स्टाइल, ताकत और तकनीक का शानदार संगम पेश करती है। कीमत चाहे जितनी भी ऊंची हो, पर इसकी मौजूदगी और क्षमता इसे अपने सेगमेंट में एक अनोखा और शक्तिशाली विकल्प बनाती है।
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]
[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]