businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी ने नाओटो फुकासावा के साथ नंबर सीरीज में मास्टर डिजाइन पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 realme has introduced a master design in its number series in collaboration with naoto fukasawa 776237नई दिल्ली। डिजाइन कभी भी सिर्फ इस बारे में नहीं रहा कि कोई चीज कैसी दिखती है। यह बताता है कि उसे कैसा महसूस किया जाता है, उसके साथ कैसे रहा जाता है और उसे कैसे याद किया जाता है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रही है, सच्चा इनोवेशन अब सिर्फ परफॉर्मेंस से नहीं, बल्कि संयम से मापा जाता है। फीचर्स से नहीं, बल्कि उस शांति और सुकून से जो कोई डिवाइस रोजमर्रा की जिंदगी में लाता है। 
आज के युवा, शहरी लोगों के लिए, डिजाइन चुपचाप सेल्फ-केयर का एक रूप बन गया है। प्रकृति से प्रेरित कलर पैलेट व्यस्त शेड्यूल के बीच संतुलन की भावना ला सकता है। सोच-समझकर बनाए गए अनुपात और एर्गोनॉमिक्स किसी डिवाइस को रोजाना की जिंदगी में आसानी से घुलने-मिलने जैसा महसूस करा सकते हैं। स्मार्टफोन डिजाइन का विकास स्लीक फॉर्म से आगे बढ़कर हार्मनी, क्राफ़्ट्समैनशिप और इमोशनल रेजोनेंस तक फैल गया है। अब किसी डिवाइस को कैसे डिजाइन किया जाता है, इसके पीछे की फिलॉसफी उतनी ही मायने रखती है, जितना कि उसमें लगा हार्डवेयर। 
इसी बैकग्राउंड में, रीयलमी ने डिजाइन को एक मुख्य ब्रांड पिलर के तौर पर ऊपर उठाने के लिए लगातार अपनी पहचान बनाई है, जो नई पीढ़ी के यूजर्स के लिए सोच-समझकर, हाई-क्वालिटी डिजाइन देने की साफ कमिटमेंट से प्रेरित है। पिछले कुछ सालों में, स्ट्रेटेजिक डिजाइन पार्टनरशिप रियलमी की विजुअल और इमोशनल पहचान को बनाने में बहुत जरूरी साबित हुई हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज के लिए माटेओ मेनोटो, रियलमी 12 प्रो सीरीज के लिए ओलिवियर सेवेओ, और रियलमी 14 प्रो सीरीज के लिए वेलूर डिजाइनर्स के साथ कोलैबोरेशन ने हर बार अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज पेश कीं, जिससे यह पक्का हुआ कि हर जेनरेशन दूसरों से अलग दिखे। 
डिजाइन की बेहतरीन क्वालिटी रियलमी जीटी सीरीज की एक खास पहचान रही है, जहां परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इनोवेशन बेहतर एस्थेटिक्स के साथ मिला। जाने-माने जापानी इंडस्ट्रियल डिजाइनर नाओटो फुकसावा के साथ रियलमी का कोलैबोरेशन रियलमी जीटी मास्टर एडिशन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद जीटी 2 सीरीज आई, इन दोनों ने ही 'क्वाइट डिजाइन' और रोजमर्रा की समझ की उनकी फिलॉसफी को हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन में लाया। इन मील के पत्थरों ने एक बदलाव दिखाया -- यह साबित किया कि परफॉर्मेंस फ्लैगशिप भी इमोशनली कनेक्टेड, मिनिमल और इंसानों पर बहुत ज्यादा फोकस वाले हो सकते हैं। 
फिर भी, इनमें से एक पार्टनरशिप नाओटो फुकासावा के साथ है, जो दुनिया के सबसे प्रभावशाली इंडस्ट्रियल डिजाइनरों में से एक हैं, जिनका काम सादगी, सेंसरी जागरूकता और इस गहरी समझ से परिभाषित होता है कि चीजों को इंसानी जिंदगी के साथ कैसे इंटीग्रेट होना चाहिए। रियलमी के साथ उनकी लंबी पार्टनरशिप ने कई अवॉर्ड-विनिंग मास्टर एडिशन बनाए हैं, जिनमें से हर एक ने स्मार्टफोन में मटेरियल एक्सप्लोरेशन को फिर से परिभाषित किया है। अब, एक महत्वपूर्ण पड़ाव में, फुकासावा पहली बार रियलमी नंबर सीरीज के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं, जो रियलमी 16 प्रो सीरीज की डिजाइन पहचान को आकार दे रहा है। 
यह कोलैबोरेशन एक सरल लेकिन शक्तिशाली सोच पर आधारित है: घने, तेज-तर्रार शहरों में रहने वाले युवा मानसिक आजादी के छोटे-छोटे पल चाहते हैं जहां वे सांस ले सकें और आराम कर सकें। रियलमी 16 प्रो सीरीज इस सोच को अर्बन वाइल्ड डिजाइन कॉन्सेप्ट के जरिए जिंदा करती है, जो प्रकृति की शुद्धता को शहरी कारीगरी की बारीकियों के साथ मिलाकर एक ऐसा स्मार्टफोन बनाती है जो जमीन से जुड़ा हुआ और साथ ही आधुनिक भी लगता है। इस विचार का प्राकृतिक पहलू नेचर-टच डिजाइन में दिखता है, जो गेहूं और कंकड़ जैसे तत्वों से प्रेरित है जिनमें स्वाभाविक रूप से शांति देने वाला गुण होता है। 
यह डिवाइस इंडस्ट्री का पहला मटेरियल, बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन पेश करता है, जिसमें एक लचीला और त्वचा के अनुकूल टेक्सचर है जो प्रकृति के कोमल गुणों की नकल करता है। ऑल-नेचर कर्व डिजाइन बैक पैनल से मिड-फ्रेम और कर्व्ड डिस्प्ले तक एक निरंतर और सामंजस्यपूर्ण प्रवाह सुनिश्चित करता है, जिससे हर पकड़ आरामदायक और प्राकृतिक लगती है। डिजाइन परिष्कृत संयम से बोलता है। 
मास्टर गोल्ड धूप वाले गेहूं के खेतों से प्रेरणा लेता है, जबकि मास्टर ग्रे प्राकृतिक पत्थर की शांत तटस्थता को दर्शाता है, दोनों को नाओटो फुकासावा ने प्रकृति के रंगों की शुद्धता और गहराई को बनाए रखने के लिए सावधानीपूर्वक परिष्कृत किया है। 8.49 एमएम की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी में, यह डिवाइस रोजाना इस्तेमाल में हल्का, आसान और बिना किसी रुकावट के लगता है। इस कोमलता को शहरी सटीकता से संतुलित किया गया है, जिसे मेटल मिरर और वोल्केनिक कैमरा डेको के जरिए व्यक्त किया गया है। 
लग्जरी पीवीडी कारीगरी, नैनोस्केल मेटल कोटिंग्स, और एक पॉलिश किया हुआ मेटैलिक मिड-फ्रेम टिकाऊपन, सुंदरता और एक आत्मविश्वास भरी पकड़ प्रदान करता है। एक स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा, रियलमी 16 प्रो सीरीज एक सोच-समझकर बनाया गया भावनात्मक अनुभव है, जो प्राकृतिक शांति, शहरी परिष्कार और फुकासावा के सहज सादगी के दर्शन को मिलाकर रोजमर्रा की जिंदगी में शांति, आराम और अभिव्यक्ति लाता है। इस कोलैबोरेशन के साथ, रियलमी नंबर सीरीज को डिजाइन परिष्कार के एक नए स्तर पर ले जाता है। 
16 प्रो सीरीज एक पर्सनल "फील्ड ऑफ फ्रीडम" बन जाती है, हथेली में पकड़ा हुआ आराम का पल, जिसे मॉडर्न जिंदगी की तेज रफ्तार और शांत पलों दोनों को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। जल्द ही लॉन्च होने वाला यह फोन स्मार्टफोन डिजाइन के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करता है, जो यूजर्स को एक ऐसे डिवाइस का अनुभव करने के लिए इनवाइट करता है जो आराम के लिए बना है, एक्सप्रेशन के लिए तैयार किया गया है और उन्हें अपनी फील्ड ऑफ फ्रीडम खोजने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। -आईएएनएस

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


Headlines