businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर्नाटक : गृह लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को नहीं मिल रहा बकाया फंड, साझा किया दर्द

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 karnataka gruha lakshmi scheme beneficiaries not receiving arrears share their plight 778361बेंगलुरु। गृह लक्ष्मी स्कीम कर्नाटक सरकार की खास स्कीमों में से एक है, जिसका मकसद घर की महिला मुखिया को आर्थिक मदद देकर महिलाओं को मजबूत बनाना है। हालांकि, महीनों से भुगतान ना मिलने से लाभार्थी परेशान हैं।

 

इस स्कीम के तहत, योग्य महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे उन्हें घर का खर्च चलाने और अपनी रोजी-रोटी बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

राज्य सरकार के पेमेंट में देरी की वजह से लाभार्थी पर पैसे का बोझ पड़ गया है, और वे बस यही उम्मीद और इच्छा कर रहे हैं कि पैसे का भुगतान जल्द ही फिर से शुरू हो जाए।

कुछ लाभार्थी ने कहा कि गृह लक्ष्मी फंड उनके अकाउंट में जमा नहीं हुए, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।

गृह लक्ष्मी स्कीम के एक लाभार्थी ने आईएएनएस को बताया, "तीन महीने हो गए हैं, लेकिन योजना के तहत पिछले तीन महीने का पैसा नहीं आया है। अगर आता है तो यह हमारे लिए भी अच्छा होगा। हमारे बच्चे हैं और हमें किराया देना है। हमारा अपना घर नहीं है। अगर पैसा जमा हो जाता है, तो इससे हमें मदद मिलेगी।"

महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के चुनाव क्षेत्र, बेलगावी जिले में महिलाओं को फंड नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने उनसे दो महीने का फंड जारी करने की अपील की। इस योजना की एक और लाभार्थी ने कहा, "सिर्फ पिछले दो महीने का पैसा नहीं मिला है, बाकी क्रेडिट हो गया है। मैडम ने हमारे लिए बहुत अच्छा किया है। हालांकि दिक्कत हुई है, लेकिन हमें मैनेज करना होगा।"

खास बात यह है कि यह स्कीम कांग्रेस सरकार की पांच बड़ी गारंटी का हिस्सा है, जिसके तहत कम इनकम वाले घरों की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया गया था। राज्य सरकार अकेले इसी स्कीम पर लगभग 28,600 करोड़ रुपये खर्च करती है, जो उसके बजट का एक बड़ा हिस्सा है।

फंड मिलने में 'रूकावट' की शिकायतें सामने आने पर, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी सिद्धारमैया सरकार से सवाल किए, और महिलाओं को दो महीने के गृह लक्ष्मी स्कीम के फायदे न देने पर जवाब मांगा।

विपक्षी पार्टी राज्य सरकार पर फरवरी और मार्च के गृह लक्ष्मी फंड जारी करने का दबाव बना रही है, और इस बात की जांच करने पर जोर दे रही है कि इन दो महीनों का फंड कहां गया।

--आईएएनएस

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]