businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाटा लीक मामले में कूपैंग का बड़ा कदम, 1.17 अरब डॉलर मुआवजे का ऐलान

Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coupang takes major step in data leak case announces 117 billion compensation plan 779786सोल । दक्षिण कोरिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी कूपैंग ने बड़े पैमाने पर हुए डेटा लीक के बाद 1.68 ट्रिलियन वॉन (करीब 1.17 अरब डॉलर) का मुआवजा प्लान घोषित किया है। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। 
यह फैसला कूपैंग के संस्थापक किम बोम-सुक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के एक दिन बाद आया। इस डेटा लीक से दक्षिण कोरिया की लगभग दो-तिहाई आबादी प्रभावित हुई थी।
कंपनी के अनुसार, कूपैंग अपने 3.37 करोड़ ग्राहकों में से प्रत्येक को 50,000 वॉन (करीब 3,000 रुपए) के कूपन और छूट देगी। इसमें कूपैंग वाउ के पेड मेंबर, सामान्य यूजर और वे पुराने ग्राहक भी शामिल हैं जिन्होंने अपना अकाउंट बंद कर दिया है।
कंपनी ने बताया कि मुआवजा 15 जनवरी से दिया जाएगा।
कूपैंग के अंतरिम सीईओ हैरोल्ड रोजर्स ने कहा कि इस घटना को सीख के रूप में लेते हुए कंपनी ग्राहकों को सबसे ऊपर रखेगी और उनका भरोसा जीतने के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाएगी।
हर ग्राहक को मिलने वाले 50,000 वॉन के मुआवजे में अलग-अलग सेवाओं के लिए कूपन शामिल हैं। इसमें कूपैंग की शॉपिंग सेवा के लिए 5,000 वॉन, फूड डिलीवरी कूपैंग ईट्स के लिए 5,000 वॉन, यात्रा सेवाओं के लिए 20,000 वॉन और आर.लक्स नाम की लग्जरी ब्यूटी व फैशन सेवाओं के लिए 20,000 वॉन शामिल हैं।
पिछले हफ्ते कूपैंग ने कहा था कि जांच में एक पूर्व कर्मचारी को डाटा लीक के लिए जिम्मेदार पाया गया है। कंपनी ने बताया कि हैकिंग में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं और आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। कंपनी का दावा है कि आरोपी ने करीब 3,000 खातों का डाटा सेव किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया।
हालांकि, सरकार ने कूपैंग के इस दावे को एकतरफा बताया है। सरकार ने कहा है कि इस मामले में चल रही सरकारी और निजी जांच की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
29 नवंबर को कूपैंग ने पुष्टि की थी कि 3.37 करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारी लीक हुई है। यह संख्या 20 नवंबर को अधिकारियों को बताई गई शुरुआती 4,500 खातों की संख्या से कहीं ज्यादा है।
कंपनी के अनुसार, सितंबर तिमाही में कूपैंग के सक्रिय यूजर 2.47 करोड़ थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग सभी यूजर इस डाटा लीक से प्रभावित हो सकते हैं।
लीक हुई जानकारी में ग्राहकों के नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और डिलीवरी पते शामिल थे।
--आईएएनएस
 

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]