businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनवरी 2026 में भारत में आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti first electric car to arrive in india in january 2026 779396मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार आगामी वर्ष के पहले महीने में लांच करने जा रही है। जनवरी 2026 में लांच होने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को Nexa डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। गौरतलब है कि इस कार को एक वर्ष पूर्व ऑटो एक्सपो नई दिल्ली में पेश किया गया था। प्राप्त समाचारों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 17 लाख से कुछ ज्यादा रहने की आशा है। आइए जानते हैं ई विटारा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।गुजरात में शुरू प्रोडक्शन प्लांटगौरतलब यह है कि भारत में लॉन्च होने से पहले ही e Vitara का गुजरात में मास प्रोडक्शन प्लांट शुरू हो चुका है। यहां बनी गाड़ियां Pipavav Port के जरिए कई इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी की जा रही हैं। इसके साथ ही कंपनी ने EV अपनाने को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। मारुति सुजुकी इस दशक के अंत तक देशभर में 1 लाख से ज्यादा पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स तैयार करने में योगदान देगी, जिससे चार्जिंग को लेकर ग्राहकों की टेंशन काफी हद तक कम हो सकती है।500 किमी से ज्यादा रेंजपरफॉर्मेंस और रेंज के मामले में भी e Vitara काफी दमदार बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे बैटरी 0 से 80 पर्सेंट तक करीब 50 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसमें BYD से ली गई दो LFP बैटरी ऑप्शन मिलेंगे जिनमें 48.8 kWh और 61.1 kWh शामिल हैं। छोटा बैटरी पैक 144bhp जबकि बड़ा बैटरी ऑप्शन 174bhp की पावर के साथ आता है। दोनों वैरिएंट्स में टॉर्क आउटपुट 192.5Nm रखा गया है।
5-स्टार सेफ्टी से लैस है ईवी
फीचर्स और सेफ्टी के मामले में भी मारुति ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ई विटारा Heartect-e इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड पावर सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, 7-एयरबैग्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, इसमें लेवल-2 ADAS भी दिया गया है। मारुति e Vitara को Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]