businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के साथ सक्रिय रूप से कर रहा बातचीत : केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india actively negotiating trade agreements with us and eu centre 779335नई दिल्ली । भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और यूरोपियन यूनियन से सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। यह जानकारी सरकार की ओर से शुक्रवार को दी गई।  
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच में बातचीत जारी है। दोनों सरकारें संतुलित, अच्छे और आपसी फायदेमंद व्यापार समझौते के नजरिए से बातचीत कर रही है। 
इसके अलावा,जायसवाल ने कहा कि भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच भी फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत जारी है। 
उन्होंने आगे कहा, "भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच आखिरी राउंड (14वां राउंड) अक्टूबर में ब्रसेल्स में हुआ था। उसके बाद, एक टीम भारत आई और दिसंबर में ईयू ट्रेड कमिश्नर भी बाकी बचे मुद्दों पर बात करने के लिए यहां आए थे। दोनों पक्ष बातचीत में लगे हुए हैं।"
रिपोर्ट के मुताबिक,यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उनका यह दौरा भारत-ईयू समिट के साथ होगा, जहां प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा होने की उम्मीद है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के एडवांस स्टेज में हैं।
गोयल ने पत्रकारों को बताया कि भारत ने फाइव आइज इंटेलिजेंस एलायंस के तीन सदस्यों - ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के साथ पहले ही मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। इस ग्रुप के अन्य दो सदस्य अमेरिका और कनाडा हैं।
गोयल का यह बयान इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्ज़र के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय अधिकारियों द्वारा की गई बातचीत के बाद आया है। 
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भी पहले कहा था कि भारत आपसी टैरिफ कम करने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ एक शुरुआती फ्रेमवर्क डील को अंतिम रूप देने के बहुत करीब है।
--आईएएनएस
 

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]