businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनवरी 2026 से बढ़ेगी कीमत: नए साल से पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 prices to increase from january 2026 last chance to buy a triumph motorcycle before the new year 779395नए साल पर महंगी होंगी सभी ट्रायम्फ बाइकें, दिसंबर 2025 तक पुराने दाम मान्य
नए साल के आगमन से पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह मौका बेहद अहम हो गया है, क्योंकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2026 से उसकी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वर्तमान कीमतें केवल 31 दिसंबर 2025 तक ही लागू रहेंगी, उसके बाद नई संशोधित कीमतें प्रभावी होंगी। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में 350cc से ऊपर की बाइकों पर GST स्लैब में हुए बदलाव के बावजूद ट्रायम्फ ने तत्काल कीमतें नहीं बढ़ाईं और ग्राहकों को राहत देते हुए अपनी लोकप्रिय बाइकों पर विशेष मूल्य लाभ भी जारी रखा, ताकि खरीदारों पर आर्थिक दबाव न पड़े।कंपनी ने बताई कीमत बढ़ाने की वजह, ग्राहकों और डीलर्स के भरोसे का दिया भरोसाट्रायम्फ का कहना है कि यह फैसला केवल व्यावसायिक रणनीति नहीं बल्कि ब्रांड की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह लंबे समय तक ग्राहकों और डीलर पार्टनर्स के साथ मजबूत विश्वास बनाए रखना चाहता है। कंपनी का दावा है कि दशकों से मोटरसाइकिलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के बाद भी उसने हमेशा प्रीमियम क्वालिटी, प्रदर्शन और बेहतर राइडिंग अनुभव को प्राथमिकता दी है। बदलते कारोबारी हालात, बढ़ती उत्पादन लागत और मार्केट परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी को मूल्य संशोधन करना आवश्यक लगा, ताकि प्रोडक्ट की गुणवत्ता और सेवाओं का स्तर बरकरार रखा जा सके।
दिसंबर 2025 से पहले खरीदने वालों को होगा सीधा फायदा
कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जो ग्राहक ट्रायम्फ मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें देर नहीं करनी चाहिए और दिसंबर 2025 के अंत तक अपनी बुकिंग और खरीदारी पूरी कर लेनी चाहिए। इससे उन्हें मौजूदा कीमतों का लाभ मिलेगा और नई बढ़ी कीमतों का असर उनकी जेब पर नहीं पड़ेगा। कुल मिलाकर यह समय ट्रायम्फ के शौकीनों के लिए सुनहरा अवसर माना जा रहा है, जब वे अपनी पसंदीदा बाइक को पुराने दामों पर घर ला सकते हैं और नए साल से पहले एक प्रीमियम राइडिंग अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं।

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]