भारत के स्कूटर बाजार में नवंबर 2025 का महीना बेहद शानदार रहा। इस दौरान बिक्री ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और लाखों खरीदारों ने नए स्कूटर अपने घर लाए। फेस्टिव सीजन का असर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तेजी से लोकप्रिय होती पकड़ ने मिलकर मार्केट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। नवंबर 2025 में कुल 6.5 लाख से ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में काफी अधिक रही और बाजार की मजबूती को साफ दिखाती है। इस पूरे मुकाबले में सबसे बड़ी खबर यह रही कि होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी। एक्टिवा की बिक्री नवंबर 2025 में ढाई लाख से ज्यादा यूनिट के आंकड़े को पार कर गई, जिससे यह देश का नंबर-1 स्कूटर बन गया। भारतीय ग्राहकों के बीच भरोसे, बेहतर माइलेज, कंफर्ट और लो-मेण्टेनेन्स के कारण एक्टिवा की लोकप्रियता लगातार बरकरार है। यही वजह है कि अकेले इस एक स्कूटर ने कुल बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा अपने नाम कर लिया और बाकी ब्रांड्स को काफी पीछे छोड़ दिया।दूसरी तरफ टीवीएस जुपिटर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मजबूत पोजीशन बनाए रखी। जुपिटर की मांग खासतौर पर फैमिली सेगमेंट में लगातार स्थिर बनी हुई है। इसने नवंबर 2025 में अच्छी बिक्री दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर मजबूती से पकड़ बनाई। वहीं सुजुकी एक्सेस ने भी अपने कंफर्ट और विश्वसनीय परफॉर्मेंस के दम पर अच्छी बिक्री हासिल की और ग्राहकों का भरोसा कायम रखा।नवंबर 2025 का महीना इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए भी बेहद खास रहा। TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स ने प्रभावशाली ग्रोथ दर्ज की और साबित किया कि भविष्य की दिशा अब तेजी से ईवी की ओर बढ़ रही है। लगातार बढ़ती चार्जिंग सुविधाएं, बेहतर रेंज और सरकार की नीतियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार को मजबूत सहारा दिया है। हालांकि अब भी पेट्रोल स्कूटरों की पकड़ सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन ईवी सेगमेंट भी तेज़ी से अपनी जगह बना रहा है।युवा ग्राहकों के बीच स्टाइलिश और स्पोर्टी स्कूटर्स की मांग भी उल्लेखनीय रही। TVS NTorq, Suzuki Burgman और Yamaha RayZR जैसे मॉडल्स का आकर्षण युवाओं के बीच लगातार बढ़ रहा है। इन स्कूटर्स ने अपने दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के कारण मार्केट में अच्छी सेल दर्ज की। वहीं सबसे बड़ा सरप्राइज हीरो डेस्टिनी 125 ने दिया, जिसने शानदार ग्रोथ दिखाते हुए बिक्री के आंकड़ों में मजबूत छलांग लगाई और कंपनी के पोर्टफोलियो को नई मजबूती दी।हालांकि इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक के लिए स्थिति कुछ चुनौतीपूर्ण दिखी और कंपनी की बिक्री पहले की तुलना में काफी कम स्तर पर दिखाई दी। कभी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही ओला की नवंबर 2025 की बिक्री टॉप-10 की सूची से बाहर हो गई, जो कंपनी के लिए चिंता का विषय बन सकती है।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नवंबर 2025 भारत के स्कूटर बाजार के लिए बेहद सफल महीना साबित हुआ। जहां होंडा एक्टिवा ने फिर यह दिखा दिया कि वह बाजार की असली नंबर-1 है, वहीं अन्य कंपनियों ने भी अपनी मौजूदगी मजबूत रखी। बढ़ती मांग और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के तेजी से उभरते प्रभाव के चलते आने वाले महीनों में यह मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है।[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]
[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]