businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST घटने से सस्ती हुई कई गाड़ियां, CSD कैंटीन में Toyota Glanza पर मिल रहा बड़ा फायदा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 several cars have become cheaper due to the gst reduction and the toyota glanza is offering significant benefits at csd canteens 778831साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए वर्ष के आगमन से पहले कार खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार द्वारा इस वर्ष कारों पर लागू जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव का सीधा फायदा अब बाजार में दिखाई देने लगा है। जीएसटी कम होने के कारण कई कारों की कीमतें पहले के मुकाबले काफी घट गई हैं, जिससे नए वाहन खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए यह समय और भी फायदेमंद साबित हो रहा है। दिसंबर का महीना वैसे भी ऑफर्स से भरा रहता है और इस बार टैक्स स्ट्रक्चर में हुए बदलाव ने कारों को और किफायती बना दिया है। जीएसटी में कमी का असर सिर्फ आम बाजार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका फायदा सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों तक भी पहुंचा है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में मिलने वाली गाड़ियों पर पहले से ही कम टैक्स लिया जाता है और अब जीएसटी में कमी से यह राहत और बढ़ गई है। सीएसडी कैंटीन में कार खरीदने वाले जवानों से सिर्फ लगभग 14 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है। इसी वजह से यहां उपलब्ध गाड़ियां सामान्य बाजार की तुलना में काफी सस्ती मिल रही हैं।Toyota Glanza इसका बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है। Cars24 द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार टोयोटा ग्लैंजा की CSD में शुरुआती कीमत करीब 5.89 लाख रुपये बताई गई है, जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6.39 लाख रुपये रहती है। यानी जवानों को इस गाड़ी पर लगभग 50 हजार रुपये तक की सीधी बचत का लाभ मिल रहा है। वहीं अलग–अलग वेरिएंट्स पर टैक्स स्ट्रक्चर और कीमतों के अंतर के अनुसार यह बचत लगभग 90 हजार रुपये तक पहुंच जाती है, जो किसी भी खरीदार के लिए बड़ी राहत मानी जा सकती है।कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एक सरकारी संस्थान है, जिसका उद्देश्य सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों तक जरूरी सामान और वाहनों को किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। देश के अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, बागडोगरा समेत कई बड़े शहरों में इसके 30 से अधिक डिपो संचालित होते हैं। सीएसडी से कार खरीदने के लिए वर्तमान में सेवा दे रहे सैन्यकर्मी, सेवानिवृत्त सैनिक, शहीद सैन्यकर्मियों की पत्नियां, पूर्व सैनिक और रक्षा सिविलियन पात्र माने जाते हैं।जहां तक टोयोटा ग्लैंजा की बात है, यह कार अपने दमदार इंजन, बेहतर माइलेज और आधुनिक फीचर्स की वजह से बाजार में लोकप्रिय स्थिति बनाए हुए है। कंपनी इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है और इसके साथ फैक्ट्री–फिटेड सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी का विकल्प भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन जहां पावर और स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव देता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट बेहतर इकोनॉमी प्रदान करता है।माइलेज के मामले में भी Toyota Glanza अपने सेगमेंट में मजबूत गाड़ी मानी जाती है। पेट्रोल मॉडल लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज देने का दावा करता है, जबकि सीएनजी मॉडल करीब 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से अधिक की माइलेज क्षमता प्रदान करता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, आकर्षक डीआरएल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और प्रीमियम एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं केबिन में आधुनिक टेक्नोलॉजी, स्मार्ट फीचर्स और बेहतर कम्फर्ट के साथ इसे परिवारों के लिए बेहतरीन कार विकल्पों में गिना जाता है।कुल मिलाकर कार बाजार में जीएसटी में की गई कमी ने खरीदारों के लिए बड़ा अवसर तैयार कर दिया है। आम ग्राहकों से लेकर सीएसडी कैंटीन के माध्यम से खरीदारी करने वाले जवानों तक सभी को इस बदलाव का सीधा लाभ मिल रहा है। ऐसे में जो लोग नए साल से पहले नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय सही कहा जा सकता है।

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]