businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

MG का ‘वैल्यू प्रॉमिस’: ईवी ग्राहकों को 5 साल तक सुनिश्चित रीसेल वैल्यू की गारंटी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mgs value promise guaranteed resale value for ev customers for up to 5 years 780289जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों का भरोसा बढ़ाने के लिए ‘वैल्यू प्रॉमिस’ नाम से एक नई और अनोखी पहल शुरू की है। इस योजना के तहत कंपनी ने अपनी ईवी के लिए आश्वस्त बायबैक अवधि को तीन साल से बढ़ाकर अब पाँच साल कर दिया है, जिससे रीसेल वैल्यू और लंबे समय तक स्वामित्व को लेकर मौजूद आशंकाओं को कम किया जा सके।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राहक 3, 4 या 5 साल की अवधि के लिए गारंटीड रीसेल वैल्यू चुन सकते हैं। चुनी गई योजना के अनुसार बायबैक वैल्यू 40 से 60 प्रतिशत तक तय की गई है, जो ईवी सेगमेंट में मूल्यह्रास को लेकर बेहतर पारदर्शिता और भरोसा प्रदान करती है।
कंपनी के अनुसार, यह स्कीम किसी भी लोन या फाइनेंस विकल्प से स्वतंत्र है। यानी वाहन चाहे किसी भी माध्यम से खरीदा गया हो, ग्राहक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तय अवधि पूरी होने पर ग्राहक वाहन अपने पास रख सकते हैं, एमजी को वापस कर सकते हैं या किसी अन्य एमजी मॉडल में अपग्रेड कर सकते हैं।
खास बात यह है कि भारतीय ईवी बाजार में पहली बार यह विस्तारित आश्वस्त बायबैक सुविधा कमर्शियल और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत एमजी ZS ईवी के वाणिज्यिक उपयोगकर्ता पात्र होंगे, बशर्ते वाहन तीन साल से ज्यादा पुराना न हो और सालाना 60,000 किलोमीटर से अधिक न चला हो।
एमजी का कहना है कि ‘वैल्यू प्रॉमिस’ कार्यक्रम को लॉकटन इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकरिंग एंड एडवाइजरी के जरिए, ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ईवी मालिकों के लिए मूल्यह्रास से जुड़े जोखिमों को कम करना और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी से अपनाने में मदद करना है।
इस पहल के साथ जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया देश की पहली ऑटो कंपनी बन गई है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों पर पाँच साल का आश्वस्त बायबैक ऑफर कर रही है, जिससे उभरते ईवी बाजार में उसका नवाचार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और मजबूत होता है।

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]