businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोना–चांदी लुढ़के, एमसीएक्स पर दो दिन से भारी उथल-पुथल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices fall after reaching record highs heavy volatility on mcx for two days 780112जयपुर। रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने एवं चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है। सोने की तेजी पर अचानक ब्रेक लग गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते दो दिनों से भारी उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ सत्रों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर विराम लगाते हुए निवेशकों ने जमकर बिकवाली की, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर से लगभग तीन फीसदी नीचे आ गई हैं। वहीं सोने के भावों में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है।

आदित्य बिरला समूह की इन्द्रिया ज्वैलरी के भाव मंगलवार को इस प्रकार रहे। एमआई रोड स्थित इन्द्रिया शोरूम के विपणन अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि 24 कैरेट सोना (999) 13,611 रुपये प्रति ग्राम, 24 कैरेट सोना (995) 13,557 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना (916) 12,480 रुपये प्रति ग्राम तथा 18 कैरेट सोना (750) 10,219 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार करता रहा।

इसी तरह सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के अनुसार चांदी 240 रुपये प्रति ग्राम के भाव से बेची जा रही है।

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]