businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आगामी बजट में सरकार का फोकस दुर्लभ खनिजों और एआई पर होने की उम्मीद : पीएचडीसीसीआई सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government expected to focus on rare earth minerals and ai in upcoming budget phdcci ceo 780009नई दिल्ली । इंडस्ट्री बॉडी पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव रणजीत मेहता ने सोमवार को कहा कि आगामी बजट में सरकार का फोकस दुर्लभ खनिजों, एआई और ऑटोमेशन पर होने की उम्मीद है।  
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए मेहता ने कहा, "आगामी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी 2026 में पेश किया जाएगा और इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और पूंजीगत व्यय बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही सरकार का फोकस दुर्लभ खनिजों, एआई और ऑटोमेशन पर होने की उम्मीद है।"
उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में स्किलिंग और सुधारों पर भी फोकस होने की उम्मीद है, क्योंकि देश दुनिया में ह्यूमन कैपिटल के हब के रूप में स्थापित हो रहा है। 
एक अलग सवाल के जवाब में मेहता ने कहा कि देश में एमएसएमई के सामने सबसे बड़ी चुनौती किफायती दरों पर लोन हासिल करना है। सरकार की ओर से एमएसएमई के लिए कई विशेष स्कीमों को लॉन्च किया गया है, लेकिन इनके क्रियान्वयन पर ध्यान देने के आवश्यकता है। 
इसके साथ ही, एमएसएमई के सामने एक बड़ी चुनौती टेक्नोलॉजी और बाजार तक पहुंच है। इस पर भी सरकार को फोकस करना चाहिए। 
इससे पहले रणजीत मेहता ने कहा था कि भारत-न्यूजीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) एक अहम कदम है और इससे देश का ग्लोबल फुटप्रिंट मजबूत होगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए मेहता ने कहा, "भारत-न्यूजीलैंड फ्री ट्रेंड एग्रीमेंट से देश का ग्लोबल फुटप्रिंट मजबूत होगा। इसके तहत भारत का ज्यादातर निर्यात जीरो ड्यूटी पर होगा। इससे इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, फार्मा और कृषि सेक्टर को फायदा होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अभी भी कृषि और डेयर पर निर्भर है और काफी सारे किसान के पास जमीन एक हेक्टेयर से कम है। इस वजह सरकार हर एफटीए में यह सुनिश्चित करती है कि किसानों के हित पर कोई असर न हो। इस एफटीए में भी इस बात का ध्यान रखा गया है।"
--आईएएनएस
 

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]