businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 90 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 shyam dhani industries ipo lists with a stellar 90 percent gain 780138जयपुर। भारत की अग्रणी मसाला निर्माण कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ आज दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को 90 प्रतिशत की उछाल के साथ एनएसई इमर्ज पर प्रति इक्विटी शेयर 133 रुपये में सूचीबद्ध हुआ। आईपीओ सूचीबद्ध होते ही 139.65 रुपये की हाई प्राइज़ को छू गया।

इसके पूर्व श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का यह आईपीओ एसएमई में एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर 65-70 रुपये प्राइज़ बैंड, 5498000 इक्विटी शेयरों और 38.49 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ 22 दिसम्बर को खुलकर 24 दिसम्बर 2025 को बंद हुआ। एसएमई के इस आईपीओ में निवेशकों का पेहले दिन से अच्छा रुझान देखने को मिला और श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ इतिहास रचते हुए 918 गुना सबस्क्रबशन के साथ 25,300 करोड़ से अधिक की बिड प्राप्त करके एनएसई इमर्ज पर भारत की पहली कंपनी बन गई।

सूचीबद्ध (लिस्टिंग) समारोह के अवसर पर श्री रामावतार अग्रवाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ ने कहा कि, “सन 1995 में मेरे पिता श्री गिरीधारी लाल जी अग्रवाल ने जिस उद्योग की नींव रखी थी, उसे आज इन ऊँचाईयों को छूते देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है साथ ही इस सफलता के साथ बढ़ती हुई जिम्मेदारी के लिए गर्व का अनुभव भी हो रहा है। तथा श्याम धनी की सफलता का यह सफर निरंतर जारी रखने के लिए मैं और मेरी पूरी टीम हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। मैं श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ पर पूर्ण विश्वास के लिए निवेशकों का अत्यंत आभारी हूँ।”

इस अवसर पर अशोक होलानी, डायरेक्टर, होलानी कंसल्टेंट्स प्रा. लि. ने कहा कि, “होलानी कंल्टेंट्स में, हमें इस एतिहासिक एसएमई आईपीओ की स्ट्रक्चरिंग, पोजिशनिंग और एग्ज़िक्यूटिंग के रुप में अपनी भूमिका पर गर्व है। यह उपलब्धि सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) के लिए अत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा और सतत मूल्य सृजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। इस एतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं और भारत के पूंजी बाज़ार तंत्र में मजबूत उद्यमों के निर्माण एवं दीर्घकालीन सृजन में अपने सहयोग को जारी रखने के लिए सदैव तत्पर हैं।”

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बारे में:

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एक विविधीकृत खिलाड़ी के रूप में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। कंपनी मुख्यतः “SHYAM” ब्रांड के तहत 160+ प्रकार के मसालों के निर्माण और प्रसंस्करण में संलग्न है। मसालों के अलावा, इसका पोर्टफोलियो आवश्यक किराना वस्तुओं, विभिन्न जड़ी-बूटियों और सीज़निंग्स के व्यापार तक विस्तृत है, जो बदलते पाक रुझानों को पूरा करता है।

संचालन के स्तर पर, कंपनी एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन से लाभान्वित होती है, जिसके तहत कच्चा माल भारतभर के मंडियों से सीधे खरीदा जाता है और जयपुर के चोमू स्थित जटावली में स्थित इसकी समर्पित उत्पादन सुविधा में प्रसंस्कृत किया जाता है। यह सुविधा क्लीनिंग, ग्रेडिंग और ग्राइंडिंग सहित एंड-टू-एंड उत्पादन क्षमताएँ प्रदान करती है।

कंपनी एक मजबूत मल्टी-चैनल वितरण रणनीति अपनाती है, जिसके माध्यम से यह प्रभावी रूप से B2B और D2C दोनों बाजारों में प्रवेश करती है। इसकी B2B उपस्थिति जनरल ट्रेड, मॉडर्न ट्रेड, क्विक कॉमर्स और HoReCa तक फैली हुई है, साथ ही इसमें निर्यात और प्राइवेट लेबलिंग सेवाएँ भी शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी का एक डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर ऑनलाइन चैनल भी है। 5 ग्राम के सैशे से लेकर 25 किलोग्राम के बल्क पैक तक SKU लचीलेपन के साथ, श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड घरेलू और वाणिज्यिक दोनों प्रकार की विविध मांगों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से सक्षम है।

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]