नई मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट: कीमत, डिजाइन और फीचर्स में कितने बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे?
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2025 | 

मारुति ब्रेजा भारतीय बाजार में लंबे समय से भरोसेमंद कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। पहाड़ी और कठिन रास्तों पर की जा रही टेस्टिंग यह साफ इशारा देती है कि कंपनी नई Brezza को और ज्यादा मजबूती, बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस और एडवांस फीचर्स के साथ पेश करना चाहती है। माना जा रहा है कि इसका लॉन्च 2026 की शुरुआत या फेस्टिव सीजन से पहले हो सकता है। डिजाइन में क्या होंगे बदलाव?नई Maruti Brezza का बेसिक बॉडी प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा, लेकिन डिजाइन अपडेट्स इसे ज्यादा शार्प और मॉडर्न बनाएंगे। स्पाई इमेजेज से पता चलता है कि SUV के फ्रंट में नया ग्रिल दिया जाएगा जो इसे ज्यादा प्रीमियम अपील देगा। LED DRLs के साथ हेडलैंप स्टाइलिंग में हल्का बदलाव संभव है, जबकि फ्रंट बंपर का लुक पहले से अधिक स्पोर्टी दिख सकता है। साइड प्रोफाइल में मजबूत बॉडी क्लैडिंग जारी रहेगी, लेकिन नए ब्लैक फिनिश 4-स्पोक अलॉय व्हील्स SUV के लुक को ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगे। रियर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जहां अपडेटेड बंपर और लाइट बार इसे फ्रेश अपील देंगे।
कैसा होगा इंटीरियर और फीचर्स?नई Brezza के केबिन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ा आकर्षण 10.1-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है, जिसमें बेहतर सॉफ्टवेयर और तेज कनेक्टिविटी दी जाएगी। नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम केबिन थीम, नए कलर ऑप्शंस और अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील SUV को पहले से अधिक लग्जरी फील देंगे। कम्फर्ट बढ़ाने के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट में और भी मजबूत विकल्प बन जाएगी।
सेफ्टी फीचर्स कितने मजबूत होंगे?Maruti Brezza Facelift में सेफ्टी को काफी ज्यादा अपग्रेड किया जा सकता है। 6 एयरबैग पहले ही स्टैंडर्ड हो चुके हैं और अब चर्चा सबसे ज्यादा लेवल-2 ADAS फीचर्स की है। इसमें लेन असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, कॉलिजन वार्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी उन्नत सेफ्टी टेक मिल सकती है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ESC और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे यह SUV सुरक्षा के मामले में और मजबूत बन जाएगी।इंजन और परफॉर्मेंस पहले जैसानई Maruti Brezza के इंजन सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 bhp पावर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। CNG वेरिएंट भी जारी रहेगा, हालांकि यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएगा। यानी परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में ग्राहकों को वही भरोसा मिलेगा जो अब तक मिलता रहा है।
कीमत कितनी बढ़ सकती है?नई Maruti Brezza Facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। हालांकि डिजाइन अपडेट्स, नए फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ यह SUV पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है और अपनी लोकप्रियता को और मजबूत कर सकती है।
[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]