businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens in the green on the last trading day of the year metal stocks see strong gains 780280मुंबई । कैलेंडर वर्ष 2025 के आखिरी और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला और प्रमुख बेंचमार्कों में अच्छी बढ़त देखने को मिली।  
शुरुआती कारोबारी सत्र में खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 215 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की उछाल के साथ 84,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं एनएसई निफ्टी 66.95 (0.26 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 26,005.80 पर ट्रेड करता नजर आया। इस दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसी के साथ निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार 10वें साल बढ़त के साथ साल खत्म करने की ओर बढ़ रहा है। अब तक इसमें करीब 10 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। वहीं, सेंसेक्स इस साल लगभग 8.3 प्रतिशत ऊपर है।
व्यापक बाजार की बात करें, तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 प्रतिशत ऊपर रहा।
वहीं सेक्टर के हिसाब से देखें, तो बुधवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे आगे रहा और इसमें 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी मीडिया और निफ्टी केमिकल्स भी बढ़त वाले सेक्टर रहे।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, बीईएल, ट्रेंट, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचयूएल और एनटीपीसी टॉप गेनर्स वाले शेयर रहे। तो वहीं बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, इटरनल और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स वाले शेयरों में शामिल रहे।
चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने कहा कि साल के अंत की वजह से बुधवार को कई विदेशी बाजार या तो बंद हैं या सीमित गतिविधि के साथ चल रहे हैं, इसलिए घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार और कम उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एशियाई बाजार मिले-जुले चल रहे हैं, जबकि अमेरिकी बाजार पिछली सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिससे शुरुआत में थोड़ा सतर्क माहौल रह सकता है। कच्चे तेल की कीमतें स्थिर हैं और रुपया भी स्थिर बना हुआ है, जिससे बड़ी गिरावट का जोखिम कम रहता है।
एक्सपर्ट ने आगे कहा कि तकनीकी तौर पर देखा जाए तो निफ्टी 50 अभी एक अच्छे कंसोलिडेशन फेज में है और लंबी अवधि का ट्रेंड अब भी सकारात्मक है। निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 25,750-25,800 के बीच है, जबकि रेजिस्टेंस 26,050–26,100 के पास है। अगर निफ्टी इस रेजिस्टेंस के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो आगे 26,200-26,300 तक जाने की संभावना बन सकती है। वहीं अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो इंडेक्स सीमित दायरे में ही घूमता रह सकता है।
उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी भी हाल की तेजी के बाद कंसोलिडेशन में है। इसका सपोर्ट 58,800-58,900 के आसपास है, जबकि रेजिस्टेंस 59,400-59,500 के बीच देखा जा रहा है। रेजिस्टेंस के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट आने पर आगे और तेजी देखने को मिल सकती है, जबकि नीचे फिसलने पर बाजार साइडवेज रह सकता है।
इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स कई महीनों के निचले स्तर के करीब बना हुआ है, जो सीमित इंट्राडे उतार-चढ़ाव का संकेत देता है। कुल मिलाकर, मौजूदा हालात में बाजार में रेंज में ट्रेडिंग और गिरावट पर खरीद की रणनीति बेहतर मानी जा रही है। हालांकि, कम लिक्विडिटी की वजह से अचानक उछाल आ सकता है, इसलिए ट्रेड करते समय सख्त स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।
--आईएएनएस
 

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]