रामदेव ने "आटा नूडल्स" लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2015 | 

हरिद्वार। योग गुरू रामदेव ने गुरूवार को यहां पतंजलि समूह का नूडल ब्रांड "आटा नूडल्स" लांच किया। इस मौके पर रामदेव ने कहा, ""नूडल में अब मैदा नहीं होगा और यह बच्चाों को मैगी का एक अधिक स्वस्थ्य विकल्प देगा।""
उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने पांच ज् गी सीमा से अधिक थी और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मात्रा ाून को एक नूडल ब्रांड मैगी की बिक्री और उसके उत्पादन तथा भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया। मैगी पर आरोप लगाया है कि उसमें सीसा की मौजूद काफी अधिक थी।
योग गुरू ने कहा कि इस नूडल से स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह स्वदेशी उत्पादों को इसलिए बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि वे प्राकृतिक हैं और उनके कोई नुकसान नहीं है। पातंजलि समूह विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण और विपणन करता है।