अपैरल ग्रुप ने लखनऊ में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के साथ लॉन्च किया नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2025 | 
लखनऊ। दुनियाभर में मशहूर ब्रांड विक्टोरियाज़ सीक्रेट, जो इंटिमेट अपैरल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मॉडर्न और फैशन-इंस्पायर्ड कलेक्शंस, फाइन फ्रेगरेंस, बॉडी केयर और लाउंजवियर का प्रमुख रिटेलर है, ने अब भारत के लखनऊ में अपना नया स्टोर शुरू किया है।
यह नया स्टोर फीनिक्स पलासियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। यहाँ ग्राहकों के लिए आधुनिक डिज़ाइन और आसान नैविगेशन की सुविधा दी गई है, ताकि शॉपिंग का अनुभव और भी आरामदायक हो।
स्टोर में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के सिग्नेचर ब्रा और पैंटीज़, साथ ही लॉन्जरी, स्पोर्ट्स वियर और स्लीपवियर कलेक्शंस भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, शॉपर्स यहाँ से ब्रांड के एक्सेसरीज़ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जैसे- फाइन फ्रेगरेंस, लोशन, मिस्ट, बॉडी केयर और लिप केयर आदि भी चुन सकते हैं। ग्राहकों के लिए यहाँ पर्सनलाइज्ड ब्रा फिटिंग सेशन की भी सुविधा है। ये फिटिंग्स बिल्कुल फ्री हैं और इसके लिए किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर एपैरल ग्रुप इंडिया के सीईओ अभिषेक बाजपेयी ने कहा, "लखनऊ एक जीवंत और तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जहाँ रिटेल अनुभवों की माँग काफी अधिक है। विक्टोरियाज़ सीक्रेट ब्यूटी असॉर्टमेंट को यहाँ पेश करके हम न सिर्फ ब्रांड को यहाँ के लोगों के लिए और सुलभ बना रहे हैं, बल्कि ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम वातावरण भी तैयार कर रहे हैं, जहाँ उन्हें आइकॉनिक प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकें।"
विक्टोरियाज़ सीक्रेट एंड कंपनी (एनवाईएसई: वीएससीओ) दुनिया की अग्रणी स्पेशलिटी रिटेलर है, जो सिग्नेचर ब्रा, पैंटीज़, लॉन्जरी, कैज़ुअल स्लीपवियर, स्विम, लाउंज और स्पोर्ट कलेक्शंस के साथ-साथ प्रेस्टीज फ्रेगरेंस और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स की पेशकश के लिए जानी जाती है। कंपनी में विक्टोरियाज़ सीक्रेट और पिंक जैसे मार्केट-लीडिंग ब्रांड्स शामिल हैं, जो महिलाओं को हर कदम पर सशक्त बनाने के लिए काम करते हैं।
साथ ही, एडोर मी एक डिजिटल-फर्स्ट, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ब्रांड है, जो हर साइज़ और बजट की महिलाओं के लिए इनोवेटिव इंटिमेट्स पेश करता है। कंपनी के पास करीब 70 देशों में 1,380 से अधिक रिटेल स्टोर्स का ग्लोबल नेटवर्क है और यह अपने 30,000 से अधिक एसोसिएट्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]