businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नया अवतार, बोल्ड लुक: हुंडई ने भारत में लॉन्च किया i20 नाइट एडिशन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 new avatar bold look hyundai launches i20 night edition in india 753073जयपुर। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक i20 का नया नाइट एडिशन लॉन्च करके भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। यह स्पेशल एडिशन खास तौर पर उन युवाओं और ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अपनी कार में एक बोल्ड, स्पोर्टी और यूनिक लुक पसंद करते हैं। इस नए वर्जन की शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। 
डिज़ाइन और स्टाइल: i20 नाइट एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डार्क और अग्रेसिव डिज़ाइन है। इसमें कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं जो कार को एक प्रीमियम और स्पोर्टी अपील देते हैं। एक्सटीरियर में ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, ब्लैक साइड सिल गार्निश और ब्लैक ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) शामिल हैं। 
इसके अलावा, कार को एक खास पहचान देने के लिए मैट ब्लैक हुंडई लोगो और एक एक्सक्लूसिव नाइट एडिशन बैज भी दिया गया है। स्पोर्टी लुक को और बढ़ाने के लिए इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स और रियर स्पॉइलर भी जोड़े गए हैं। यह डिज़ाइन इसे सड़क पर भीड़ से अलग खड़ा करता है। 
प्रीमियम इंटीरियर और वेरिएंट्सः कार का इंटीरियर भी एक्सटीरियर की तरह ही खास है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ-साथ ब्रास इंसर्ट्स और सीट्स पर ब्रास हाइलाइट्स मिलते हैं, जो केबिन को एक परिष्कृत और प्रीमियम स्पोर्टी फील देते हैं। 
हुंडई ने i20 नाइट एडिशन को दो प्रमुख वेरिएंट्स - Sportz (O) और Asta (O) - में पेश किया है। जो ग्राहक अधिक स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहते हैं, उनके लिए i20 N Line का नाइट एडिशन भी उपलब्ध है, जो N8 और N10 ट्रिम्स में आता है। i20 N Line नाइट एडिशन की शुरुआती कीमत 11.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 
इंजन और परफॉर्मेंसः हालांकि, इस स्पेशल एडिशन में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। i20 नाइट एडिशन में वही भरोसेमंद 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT (कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, i20 N Line नाइट एडिशन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 
यह नया अवतार उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जो एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और दमदार दिखने वाली हैचबैक की तलाश में हैं। हुंडई का यह कदम भारतीय बाजार में i20 की लोकप्रियता को और बढ़ाने में मदद करेगा।

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]