businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र में सैकड़ों भक्तों को साथ जोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indica easy engages hundreds of devotees in maharashtra during ganesh chaturthi pandal activations 753045पुणे। महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार इस वर्ष अपनी भव्यता के साथ लौटा और इस मौके पर कैविनकेयर के घराने से भारत का नं.1 शैम्पू हेयर कलर ब्रांड इंडिका ईज़ी, सीधे जश्न के बीचोंबीच पहुंचा। राज्य के प्रतिष्ठित गणपति पंडालों में किए गए बड़े स्तर के एक्टिवेशन्स के जरिए ब्रांड ने उपभोक्ताओं से गहरा जुड़ाव बनाया। इस दौरान इंडिका ईज़ी शैम्पू हेयर कलर के 60,000 से अधिक सैशे वितरित किए गए और 10 दिन के इस उत्सव में हज़ारों भक्तों से सीधा संवाद हुआ। 
पूणे में इस उत्सव पर दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल में भक्तों को दर्शन के साथ ‘इंडिका ईज़ी हेयर कलर सैलून का खास अनुभव भी मिला। 28 अगस्त 2025 को शुरू हुआ यह 10-दिवसीय एक्टिवेशन उत्सव का प्रमुख आकर्षण बन गया। इसमें हज़ारों भक्त शामिल हुए और 250 से अधिक उपभोक्ताओं ने लाइव हेयर कलरिंग अनुभव का आनंद लिया। यहाँ लोगों ने स्वयं देखा कि कैसे इंडिका ईज़ी सिर्फ 10 मिनट में गहरा, नैचुरल लुकिंग कलर देता है और बालों को आसानी व आत्मविश्वास से बदल देता है। इसके अलावा, ब्रांड ने 20,000 से अधिक निःशुल्क सैशे भी वितरित किए ताकि उपभोक्ता घर पर भी इस आसान हेयर कलरिंग समाधान का लाभ उठा सकें और परंपरा को आधुनिक आत्म-अभिव्यक्ति के साथ जोड़ सकें। 
बिकरदास मारुति चौक, मेन बाजीराव रोड पर हुए एक्टिवेशन ने पूणे में ब्रांड की मौजूदगी को और मजबूत किया। वहीं नागपुर और नासिक में भी जोश देखने को मिला, जहाँ नागपुर के भेंडे लेआउट स्थित आदियोगी पंडाल और नासिक के अशोक स्तंभ स्थित मनाचा राजा में स्टॉल्स लगाए गए। यहाँ पर 40,000 सैशे वितरित किए गए और भीड़ ने पूरे उत्साह से भाग लिया। मुंबई में, ‘मुंबई सेंट्रल चा राजा’ पंडाल पर इंडिका ईज़ी की दमदार ब्रांडिंग ने हज़ारों भक्तों का ध्यान खींचा और एक गहरी छाप छोड़ी। 
कुल मिलाकर, इस एक्टिवेशन सीरीज़ ने महाराष्ट्र भर के हज़ारों भक्तों को आकर्षित किया। हर इंटरैक्शन सिर्फ सैंपलिंग नहीं था, बल्कि यह परंपरा और आधुनिक आत्मविश्वास को मिलाने का एक निमंत्रण था, जिसने हेयर कलरिंग को त्योहार का एक आनंदमय और यादगार हिस्सा बना दिया। इस पहल की सफलता पर कैविनकेयर के पर्सनल केयर डिवीज़न के बिज़नेस हेड, रजत नंदा ने कहा: “गणेश चतुर्थी ने हमें उपभोक्ताओं से पहले कभी न किए गए स्तर पर जुड़ने का अवसर दिया। हमें खुशी है कि हमने महाराष्ट्र भर में हज़ारों लोगों से जुड़कर इस कैंपेन के दौरान 60,000 से अधिक सैशे वितरित किए। 
उपभोक्ताओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया इस बात को दोहराती है कि इंडिका ईज़ी की मूल पेशकश – सुविधा, किफ़ायत और गुणवत्ता – आज के उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जुड़ती है। आत्मविश्वास महसूस करने के लिए सिर्फ 10 मिनट ही काफी हैं, और यह संदेश इस त्योहार के मौसम में हज़ारों घरों तक पहुँचा।” इंडिका ईज़ी की पकड़ शैम्पू हेयर कलर कैटेगरी में निर्विवाद है। 
नीलसन के आँकड़े बताते हैं कि ब्रांड 39.3% वैल्यू मार्केट शेयर के साथ अग्रणी है, जो इसके सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी (21%) से लगभग दोगुना है (12 महीने की अवधि में)। यह नेतृत्व और त्योहारों में किए गए एक्टिवेशन्स मिलकर इंडिका ईज़ी को उन महिलाओं की पसंदीदा ब्रांड बनाते हैं जो भरोसेमंद, तेज़ और किफ़ायती हेयर कलर समाधान चाहती हैं।

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]