चेन्नई में अपने उत्पादों को पेश करेगी मदर डेयरी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | 

नई दिल्ली। दूध एवं उसके उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी मदर डेयरी दो वर्ष तक परीक्षण विपणन के बाद देश के दक्षिण हिस्से में एक माह के भीतर अपने उत्पादों को चेन्नई में पेश करेगी। कंपनी वर्तमान में 20 प्रतिशत वार्षिक दर से विकास कर रही है। कंपनी का 2017 तक दस हजार करोड तक पहुंचाने का लक्ष्य है। मदर डेयर फ्रूट एवं वेजीटेब्लस प्राइवेट मिमिटेड के विपणन प्रमख संदीप घोष ने बताया कि चेन्नई के बाजारों में काफी संभावनाएं है।