एमएमटीसी करेगी 10 हजार टन प्याज आयात
Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2015 | 

नई दिल्ली । प्याज की कीमत नियंत्रित रखने के लिए एमएमटीसी 10 हजार टन प्याज का आयात करेगी। यह फैसला बुधवार को सरकार ने किया। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "प्याज की कीमत नियंत्रित करने और इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी व्यापार कंपनी एमएमटीसी जल्द ही 10 हजार टन प्याज का आयात करने के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी।" प्याज की किल्लत से बाजार में कीमत आसमान छू रही है। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत प्रति किलोग्राम 60 रूपये पहुंच गई है। देश के अन्य बाजारों की भी यही स्थिति है।