businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में तेजी, सेंसेक्स 354 अंक गिरा, रूपया 48पैसे टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Gold rallies for fourth session in row वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता पैदा होने से न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई। सोने में लगातार चौथे दिन तेजी रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 3.6 डॉलर या 0.33 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 1,107.70 डॉलर दर्ज किया गया। चीन में मंगलवार को विनिमय दर में सुधार किए जाने से युआन के मूल्य में भारी गिरावट हुई, जिसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की संभावना बढ़ने से सोने में मजबूती आई है। युआन की विनिमय दर व्यवस्था में सुधार होने से चीन की मुद्रा अप्रैल 2013 के बाद निचले स्तर पर पहुंच गई है। डॉलर में हल्की तेजी आने से सोने पर हालांकि दबाव भी देखा गया। अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के स्तर को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 0.1 फीसदी मजबूती के साथ 97.29 पर बंद हुआ है। सोना और डॉलर के मूल्य एक-दूसरे के विपरीत दिशा में चलते हैं। सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 0.8 सेंट या 0.05 फीसदी घटकर प्रति औंस 15.284 डॉलर हो गई। अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 2.5 डॉलर या 0.25 फीसदी बढ़कर 992.30 डॉलर प्रति औंस रही।

सेंसेक्स  में गिरावट...

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.83 अंकों की गिरावट के साथ 27,512.26 पर और निफ्टी 112.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,349.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.67 अंकों की तेजी के साथ 27,880.76 पर खुला और 353.83 अंकों या 1.27 फीसदी गिरावट के साथ 27,512.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,883.33 के ऊपरी और 27,479.43 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (3.39 फीसदी), सन फार्मा (2.90 फीसदी), टीसीएस (2.63 फीसदी), विप्रो (1.75 फीसदी) और ल्युपिन (1.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (8.03 फीसदी), हिंडाल्को (7.21 फीसदी), कोल इंडिया (5.53 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.77 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.92 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,445.70 पर खुला और 112.90 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 8,349.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,446.95 के ऊपरी और 8,337.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 286.21 अंकों की गिरावट के साथ 11,216.34 पर और स्मॉलकैप 254.31 अंकों की गिरावट के साथ 11,664.73 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (2.59 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.72 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.83 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.49 फीसदी)- में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (5.42 फीसदी), धातु (4.37 फीसदी), तेल एवं गैस (3.42 फीसदी), बैंकिंग (3.02 फीसदी) और वाहन (2.54 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 691 शेयरों में तेजी और 2,148 में गिरावट रही, जबकि 121 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रूपया 48 पैसे टूटा...

 डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में कमजोरी लगातार जारी है. लगातार पांचवें सत्र में गिरावट का रूख बरकरार रखते हुए रूपया अब डॉलर के मुकाबले और 48 पैसे टूटकर 64.67 पर आ गया है। सितंबर 2013 के बाद ऎसा पहली बार हुआ है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया है कि चीन द्वारा लगातार दूसरे दिन युआन के अवमूल्यन के बाद डॉलर में आई तेजी के कारण रूपया दबाव में है।