सोने में लौटी चमक
Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2015 | 
शिकागो (आईएएनएस)| न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में बुधवार को वृद्धि दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 11 डॉलर या 0.98 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 1,127.90 डॉलर दर्ज किया गया।
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट से सोने में मजबूती आ रही है।
सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 38.9 सेंट या 2.63 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 15.179 डॉलर हो गई।
अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 19 डॉलर या 1.91 फीसदी बढ़कर 1,013.10 डॉलर प्रति औंस रही।