रामदेव के पतंजलि नूडल नवम्बर में
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2015 | 

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव का पतंजलि आटा नूडल नवंबर के प्रथम सप्ताह में बाजार में उतरेगा। कंपनी के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने कहा, "हम उत्तर भारत के विभिन्न सुपरमार्केटों में पतंजलि नूडल का संग्रह भी करने लगे हैं और नवंबर के प्रथम सप्ताह में इसे लांच कर दिया जाएगा।" नूडल के हर पैक की कीमत 15 रूपये होगी। इसमें सीसा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मिलावट नहीं होगी।