व्हाट्सएप के सहसंस्थापक ने भारतीय कंपनी में किया निवेश
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2016 | 

नई दिल्ली।भारत में इंटरनेट कनेक्टेड कारों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप के कोफाउंडर ब्रायन एक्टोन ने अन्य वैश्विक उद्योगपतियों के साथ ट्रैक एन टेल में अज्ञात रकम के निवेश की घोषणा की।
ट्रैक एंड टेल एक गुडग़ांव की स्टार्टअप कंपनी है जो कार ट्रैकिंग टेलेमेटिक्स का समाधान मुहैया कराती है। इसकी स्थापना 2007 में की गई थी। यह ऑटोमोटिव्स टेलेमेटिक्स टेक्नॉलजी कंपनी बिट्स एन बाइट सॉफ्ट प्रा. लि. की स्वामित्व वाली कंपनी है और वही इसका संचालन करती है।
ट्रैक एन टेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रांसु गुप्ता ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम भारत में ‘कनेक्टेड कार’ के बढ़ते रुझान से खुश हंै। यह निधीकरण (फंडिंग) हमारे मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मिली सराहना का संकेत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम देश में कार और बाइक की सुरक्षा के लिए अलग-अलग उन्नत समाधान प्रस्तुत करेंगे। हमारा लक्ष्य कनेक्टेड कार के भारतीय संस्करण को बाजार में उतारना है, जो यूरोप और उत्तरी अमेरिका में उपलब्ध है।’’
ट्रैक एन टेल जुटाए गए फंड का उपयोग उत्पाद विकास और व्यापार विस्तार में करेगी।
फिलहाल कंपनी का जीपीएस उत्पाद बाजार में उपलब्ध है, जिससे कार मालिक या कारों के बेड़े के मालिक अपने वाहनों पर नजर रख सकते हैं। यह इंजन की संभावित खराबी, मेंटनेंस की सूचना, ईंधन की निगरानी प्रणाली और कई अन्य सूचनाएं भी प्रदान करता है।
एक्टन का कहना है, ‘‘प्रांसु के पास भारतीय मोटर वाहन बाजार के लिए दिलचस्प योजनाएं हैं और मैं एक निवेशक के रूप में उनके व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करने को लेकर उत्साहित हूं। ट्रैक एन टेल का हिस्सा बनना बेहद अच्छा है।’’
वैश्विक शोध कंपनी आईएचएस ऑटोमोटिव के मुताबिक अमेरिका में बिकने वाले 60 फीसदी कारे 2017 तक इंटरनेट से जुड़ जाएगी।
विश्व स्तर पर अनुमान है कि फिलहाल 2.3 करोड़ कनेक्टेड कारें सडक़ पर दौड़ रही हैं, जिसके साल 2020 तक 15.2 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। (IANS)