businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजुकी ऑल्टो का नया अवतार जापान में लॉन्च: बेहतर माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट इंटीरियर!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 suzuki alto new avatar launched in japan better mileage adas safety features and smart interior! 732894नईदिल्ली। सुजुकी ने जापान के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी लोकप्रिय केई (Kei) कार कैटेगरी में शामिल 2025 ऑल्टो का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह नई ऑल्टो न केवल कॉम्पैक्ट और किफायती है, बल्कि अब पहले से कहीं अधिक आकर्षक फीचर्स, उन्नत तकनीकी और बेहतरीन माइलेज के साथ आई है। 
यह वर्जन भारत में बिकने वाली ऑल्टो से पूरी तरह अलग है और तकनीकी रूप से कहीं अधिक एडवांस माना जा रहा है। बाहरी डिजाइन में सूक्ष्म लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव 2025 ऑल्टो के डिजाइन में कुछ हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें अब एक नया फ्रंट ग्रिल और थोड़ा बदला हुआ फ्रंट बंपर देखने को मिलता है, जो इसकी प्रोफाइल को और भी स्टाइलिश बनाते हैं। 
बंपर में राउंड शेप एयर इनटेक दिए गए हैं, जो इसे एक परिष्कृत और आधुनिक लुक प्रदान करते हैं। हालांकि कार की साइड और रियर प्रोफाइल में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन नया रूफ स्पॉइलर जरूर जोड़ा गया है, जो इसके स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है। 
माइलेज में नया रिकॉर्ड: जापान की सबसे अधिक ईंधन कुशल हाइब्रिड कार नए वर्जन की एयरोडायनामिक्स को पहले से काफी बेहतर बनाया गया है, जिसका सीधा असर कार की फ्यूल एफिशिएंसी पर पड़ा है। इसमें 660cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो नेचुरली एस्पिरेटेड और माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आता है। इसका हाइब्रिड वर्जन अब 28.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है (WLTC प्रमाणित), जो इसे जापान की सबसे अधिक माइलेज देने वाली हाइब्रिड मिनी कार बनाता है। इससे पहले इसका पिछला मॉडल 27.6 kmpl का माइलेज देता था, जो अब और भी बेहतर हो गया है। 
इंटीरियर और कनेक्टेड फीचर्स में भी बढ़तः नई ऑल्टो का इंटीरियर पहले की तरह ही 'टॉलबॉय' डिजाइन पर आधारित है, जिससे केबिन में पर्याप्त स्पेस मिलता है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ‘सुजुकी कनेक्ट’ एप से जुड़कर स्मार्टफोन से कंट्रोल हो सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र दूर बैठे एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स को भी ऑपरेट कर सकते हैं। हाइब्रिड वर्जन में लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, क्रोम डोर हैंडल्स और स्टील व्हील्स जैसे अपग्रेडेड एलिमेंट्स भी दिए गए हैं, जो प्रीमियम फील देते हैं। 
सेफ्टी टेक्नोलॉजी में जबरदस्त सुधारः सेफ्टी के मोर्चे पर भी सुजुकी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई ऑल्टो में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जिसमें डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और ट्रैफिक लाइट डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स इसे एक बेहद भरोसेमंद और सुरक्षित सिटी कार बनाते हैं, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। 
कीमत और वेरिएंट्स की जानकारीः सुजुकी ऑल्टो को जापान में दो प्रमुख वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका नेचुरली एस्पिरेटेड बेस वर्जन 11,42,900 येन (लगभग ₹6.76 लाख) में उपलब्ध है, जबकि टॉप-स्पेक हाइब्रिड वर्जन की कीमत 16,39,000 येन (करीब ₹9.70 लाख) तय की गई है। इस हाइब्रिड वर्जन में फोर-व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन भी मिलता है, जो इसे हर मौसम की परिस्थितियों के लिए उपयुक्त बनाता है।

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]