businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्लैक बॉक्स ने वित्त वर्ष 2028-29 तक राजस्व दोगुना कर दो अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा 

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 black box aims to double revenue to 2 billion by fy2028 29 733140मुंबई । एस्सार ग्रुप की टेक्नोलॉजी शाखा ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2028-29 तक अपना राजस्व दोगुना कर दो अरब डॉलर तक करने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड की रिपोर्ट में सामने आई है। डेटा सेंटर और एंटरप्राइज नेटवर्किंग क्षेत्रों में बढ़ती मांग और मजबूत ऑर्डर बुक से कंपनी के यह लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है। 
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के नए ऑर्डर 21.8 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुके हैं, जिसका बुक टू बिल अनुपात 1.22 है। वहीं, कुल ऑर्डर बुक 50.4 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है, जो सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
रिपोर्ट बताती है कि ब्लैक बॉक्स के पास 2.5 अरब डॉलर की संभावित डील पाइपलाइन में है, जो भविष्य में तेज विकास की स्पष्टता प्रदान करती है। खास बात यह है कि वैश्विक आईटी खर्च 2024 में 5.27 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे कंपनी को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
ब्लैक बॉक्स का वर्टिकलाइज्ड सेल्स मॉडल इसके शीर्ष 300 वैश्विक ग्राहकों पर केंद्रित है, जिनमें मेटा, इंटेल, डिजनी और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी फॉर्च्यून 500 कंपनियां शामिल हैं। कंपनी इन अकाउंट्स से वॉलेट शेयर बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।
कंपनी का डेटा सेंटर सेगमेंट अब कुल राजस्व में 17.5 प्रतिशत का योगदान दे रहा है, जो वित्त वर्ष 29 तक बढ़कर 25 प्रतिशत हो सकता है। इसका मतलब है कि इस क्षेत्र में कंपनी 42 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से आगे बढ़ सकती है।
भारत में डेटा सेंटर की क्षमता अगले पांच वर्षों में 25 प्रतिशत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ने की संभावना है, जो ब्लैक बॉक्स के लिए एक प्रमुख अवसर बन गया है।
भारत ब्लैक बॉक्स की रणनीतिक योजनाओं में एक महत्वपूर्ण बाजार है। कंपनी अगले तीन-चार वर्षों में यहां अपना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश में क्लाउड, एआई और 5जी सेवाओं की बढ़ती मांग के चलते डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश हो रहा है। साल 2028 तक देश की डेटा सेंटर क्षमता तीन गुना बढ़कर 2.8 गीगावॉट तक पहुंच सकती है।
जेएम फाइनेंशियल ने ब्लैक बॉक्स लिमिटेड को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 670 रुपए तय किया है, जो 33 प्रतिशत की संभावित तेजी को दर्शाता है।
कंपनी ने वरिष्ठ नेतृत्व की नियुक्तियां पूरी कर ली हैं और अनुभवी टीमें डील रूपांतरण में तेजी ला रही हैं। ब्लैक बॉक्स अब क्लाउड अपनाने, एआई, साइबर सुरक्षा और 5जी रोलआउट जैसी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मेगाट्रेंड्स का लाभ उठाकर अपने आक्रामक विकास लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
--आईएएनएस
 

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]