49 साल बाद वापसी को तैयार Jeep Cherokee: टीज़र में दिखा दमदार लुक, इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी!
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2025 | 
नईदिल्ली। लगभग पांच दशकों की शानदार विरासत के बाद, ऑफ-रोड एसयूवी की दुनिया में एक आइकॉनिक नाम Jeep Cherokee एक बार फिर नए अवतार में वापसी करने जा रही है। 2023 में बंद की गई इस मशहूर एसयूवी का अब 2026 मॉडल पहले टीज़र के ज़रिए दुनिया के सामने लाया गया है, जो न सिर्फ तकनीक और परफॉर्मेंस में उन्नत होगा, बल्कि अपने रफ-एंड-टफ डिजाइन से एसयूवी सेगमेंट में नया ट्रेंड सेट करने का दम रखता है। यह वापसी ऑफ-रोडिंग, एडवेंचर और दमदार ड्राइविंग का जुनून रखने वालों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
नया लुक, पुरानी पहचान: 2026 Jeep Cherokee में कंपनी ने अपने पारंपरिक बॉक्सी लुक को बरकरार रखा है, जो जीप की डिजाइन फिलॉसफी का अभिन्न हिस्सा रहा है। टीज़र में इसके डिजाइन एलिमेंट्स में Jeep Compass और Wagoneer S की झलक दिखाई देती है, लेकिन यह अपने दमदार रुख और व्यक्तित्व से एक अलग ही छाप छोड़ती है। इसमें सिग्नेचर 7-स्लॉट ग्रिल, U-शेप LED DRLs के साथ रेक्टैंगुलर हेडलैम्प्स, हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स और मस्कुलर बंपर, रूफ रेल्स, नए अलॉय व्हील्स, व्हील आर्च क्लैडिंग, आकर्षक LED टेललैंप्स और फ्लैप-टाइप डोर हैंडल्स देखने को मिलेंगे।
दमदार इंजन और फ्यूचर-रेडी पावरट्रेनः नई Jeep Cherokee में मिलने वाले इंजन विकल्प इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे रखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मिलने वाले संभावित पावरट्रेन विकल्पों में 3.0-लीटर 'Hurricane' ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो लगभग 556 PS की पावर और 707 Nm का टॉर्क दे सकता है। यह एक डिट्यून वर्जन हो सकता है, ताकि परफॉर्मेंस के साथ ईंधन दक्षता भी बनी रहे।
सबसे खास बात, इसके ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन की भी चर्चा है, जिसमें Wagoneer S की तरह 100kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है, जिसकी अनुमानित पावर 500 PS तक हो सकती है। यह एसयूवी को परंपरागत पेट्रोल इंजन के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक विकल्प भी प्रदान करेगी।
ग्लोबल डेब्यू और लॉन्च टाइमलाइनः Jeep के सूत्रों के अनुसार, 2026 Jeep Cherokee का ग्लोबल डेब्यू 2025 के अंत तक हो सकता है, संभवतः इसे Los Angeles Auto Show में पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया जाएगा। वहीं, इसकी बाजार में आधिकारिक लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है।
तीन ट्रिम्स और वैश्विक विनिर्माणः नई Jeep Cherokee संभावित रूप से तीन ट्रिम वैरिएंट्स में आएगी: Sport, Latitude और Limited, जिनमें से प्रत्येक में अलग-अलग फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इसकी मैन्युफैक्चरिंग टोलुका असेंबली प्लांट, मैक्सिको में की जा सकती है, जो Jeep की कई हाई-एंड गाड़ियों का प्रोडक्शन हब रहा है।
क्या भारत में आएगी Cherokee? फिलहाल Jeep इंडिया के पोर्टफोलियो में Compass, Meridian, Wrangler और Grand Cherokee जैसे मॉडल्स मौजूद हैं। हालांकि, 2026 Jeep Cherokee की भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग और प्रीमियम सेगमेंट में संभावनाओं को देखते हुए इसकी लॉन्च को नकारा भी नहीं जा सकता। यदि इसे भारत में लॉन्च किया गया, तो यह Toyota Fortuner, Ford Everest जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है।
Jeep Cherokee की यह वापसी उसके विश्वभर के फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। यह आइकॉनिक नेमप्लेट, जिसने लगभग पांच दशकों तक ऑफ-रोड एसयूवी की परिभाषा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था, 2026 में अपने नए अवतार में न सिर्फ नॉस्टैल्जिया लेकर आएगी, बल्कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सुरक्षा मानकों के साथ भविष्य की जरूरतों को भी पूरा करेगी। यह स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का परिपूर्ण मिश्रण होगी, जो आने वाले सालों में बाजार में बड़ा धमाका कर सकती है।
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]