businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला की"शेयर सेवा"का10 शहरों में विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 transport app ola extends share services in ten cities 92541नई दिल्ली। परिवहन एप ओला ने सोमवार को ओला शेयर सेवा की तीन नए शहरों में विस्तार की घोषणा की। यह सेवा अब चंडीगढ, जयपुर और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही ओला शेयर सेवा अब 10 शहरों में मौजूद है। ओला का सर्वश्रेष्ठ यूजर मैचिंग एल्गोरिदम एक ही रास्ते पर जाने वाले उपयोगकर्ताओं के अधिकतम मिलान को सम्भव बनाता है, इसी तरह सेम रूट शेयरिंग सुनिश्चित करता है कि ओला शेयर के उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान अपना रास्ता न बदलना पडे, क्योंकि एक ही कैब रास्ते में कई उपयोगकर्ताओं को पिक और ड्रॉप करती है।

ओला के सीएमओ और हेड ऑफ कैटेगरीज रघुवेश सरूप ने कहा,शेयर्ड मोबिलिटी ओला के मुख्य क्षेत्रों में से एक है, जहां एक ओर यह सडकों पर यातायात की समस्या के समाधान में योगदान देता है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक ही रास्ते पर जाने वाले यात्रियों के मिलान के लिए यह प्रोद्यौगिकी सेम रूट शेयरिंग सुनिश्चित करती है कि हमारी अधिकांश राईड्स में अधिकतम सम्भव यात्री हों और हमें यात्रा के दौरान अपना रास्ता बदलने की जरूरत कम से कम हो।

उन्होंने कहा,ओला शेयर और बेहतर मैचिंग रूट की बढती मांग के चलते हम किराए को कम करके मात्र तीन रूपये प्रति किलोमीटर तक लाने में कामयाब हुए हैं, ऎसे में ओला शेयर यात्रा का सबसे किफायती विकल्प बन गया है। हमारा मानना है कि परिवहन के लिए ओला शेयर की तरह के स्मार्ट विकल्प लाखों भारतीयों को सुविधाजनक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के हमारे मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। (आईएएनएस)