businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप एक दिन में 95,407 करोड़ रुपए घटा, जून 2024 के बाद स्टॉक में हुई सबसे बड़ी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliance industries market cap plunges by ₹95407 crore in a single day largest drop since june 2024 781951मुंबई। देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 4.39 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 1,508.90 रुपए पर बंद हुआ।  

इस गिरावट के व्यापक होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इससे कंपनी का मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण करीब 95,407 करोड़ रुपए कम हो गया है और जून 2024 के बाद एक दिन में आई शेयर में सबसे बड़ी गिरावट थी।

इसकी गिरावट की वजह एक न्यूज रिपोर्ट को माना जा रहा है, जिसमें यह दावा किया गया था कि तीन रूसी कच्चे तेल से लदे टैंकर भारत के पश्चिमी तट पर स्थित रिलायंस की जामनगर रिफायनरी के लिए जा रहे हैं। हालांकि, रिलायंस की ओर से इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया है।

इसके साथ ही, अपटेडेट न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि रिलायंस से जुड़े रूसी तेल के टैंकर्स को कहीं और खाली कर दिया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में यह गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब इसने सोमवार को ही नया ऑल-टाइम हाई लगाया था। इस वजह से जानकार इसे मुनाफावसूली मान रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक भी कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए।

दिन के अंत में सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,063.34 और निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,178.70 पर था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के कारण बाजार पर दबाव बनाने का काम निफ्टी ऑयल एंड गैस शेयरों ने किया। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.75 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.18 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 1.05 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.56 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.38 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई और निफ्टी रियल्टी 0.33-0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरे तरफ निफ्टी हेल्थकेयर 1.85 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 1.69 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.59 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.55 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.29 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


Headlines