businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी कंपनी सेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिसंबर में की अब तक की सबसे ज्यादा 21 लाख टन स्टील बिक्री 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government owned sail sets new record sells highest ever 21 million tonnes of steel in december 781570नई दिल्ली । सरकार के स्वामित्व वाली 'महारत्न' कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक इस्पात (स्टील) की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर में 21 लाख टन स्टील बेचा, जो दिसंबर 2024 में हुई 15 लाख टन बिक्री से 37 प्रतिशत अधिक है। 
सोमवार को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि दिसंबर में यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इस दौरान अलग-अलग उत्पादों और बिक्री के तरीकों में नए रिकॉर्ड बने, साथ ही इन्वेंट्री (भंडार) में भी काफी कमी आई। इस अच्छी बिक्री का मुख्य कारण ग्राहकों तक समय पर माल पहुंचाने पर दिया गया खास ध्यान रहा। हाल के दिनों में कंपनी ने अपने ब्रांड निर्माण पर भी तेजी से काम किया है।
दिसंबर की इस मजबूत बिक्री से कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 में अपनी बढ़त को बनाए रखा है। अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच सेल की कुल बिक्री 147 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई 126 लाख टन की बिक्री से लगभग 17 प्रतिशत ज्यादा है।
सेल की बिक्री में बढ़ोतरी केवल घरेलू बाजार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि निर्यात में भी अच्छी वृद्धि देखी गई है। इससे यह साफ होता है कि कंपनी की पहचान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हो रही है।
कंपनी के अनुसार, लगातार बेहतर प्रदर्शन से यह साबित होता है कि सेल की बाजार में स्थिति मजबूत हुई है, जिसके मुख्य कारण ग्राहक-केंद्रित योजनाएं और बेहतर कामकाज हैं। घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में अच्छा प्रदर्शन करने से कंपनी न केवल भारत में अग्रणी बनी हुई है, बल्कि दुनिया की प्रमुख स्टील कंपनियों में शामिल होने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।
सेल के लिए यह लगातार दूसरा महीना है, जब बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले नवंबर महीने में कंपनी ने बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच सेल ने 12.7 मीट्रिक टन स्टील की बिक्री की, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की 11.1 मीट्रिक टन की बिक्री से 14 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि यह बढ़ोतरी घरेलू बिक्री योग्य स्टील, सड़क मार्ग से आपूर्ति और गोदामों से सीधे ग्राहकों तक माल पहुंचाने जैसे तरीकों से संभव हुई है।
--आईएएनएस

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


Headlines