businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीईएस 2026: एलजी ने पेश किया नया होम रोबोट 'क्लोइड', घरेलू कामों में करेगा मदद  

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2026 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 ces 2026 lg unveils new home robot cloid to assist with household chores 781761सोल । एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसने सीईएस 2026 से पहले अपने नए घरेलू रोबोट 'क्लोइड (सीएलओआईडी)' को पेश किया है। यह रोबोट एआई पर आधारित है और होम असिस्टेंट के रूप में काम करेगा। यह एलजी के 'एआई इन एक्शन' विजन का हिस्सा है। 
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के अनुसार, लास वेगास में कंपनी के वार्षिक प्री-सीईएस इवेंट में 'आपके अनुरूप नवाचार' थीम के तहत आयोजित एलजी वर्ल्ड प्रीमियर में 'क्लोइड' को पहली बार पेश किया गया, जिसे खास तौर पर घर के कामों के लिए तैयार किया गया है। यह घरेलू रोबोट लोगों की शारीरिक और मानसिक मेहनत कम करने में मदद करेगा।
इस रोबोट के दोनों हाथों में पांच-पांच उंगलियां हैं, जिससे यह कई घरेलू काम कर सकता है। यह कपड़े धोने की मशीन में कपड़े डालने से लेकर पानी का गिलास भी लाकर दे सकता है। इससे रोजमर्रा के काम आसान हो जाएंगे।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि यह रोबोट केवल बात करने तक सीमित नहीं है, बल्कि घरेलू उपकरणों, जगह और सेवाओं को मिलाकर खुद काम करने की क्षमता रखता है। यह एलजी की ग्राहक-केंद्रित एआई सोच को दर्शाता है।
एलजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ल्यु जे-चोल ने कहा कि कंपनी को ग्राहकों की जीवनशैली की अच्छी समझ है, जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि रोबोट जैसे नए समाधान भविष्य के घरों की तस्वीर बदल देंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में एआई का उपयोग सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वाहनों, दफ्तरों और व्यापारिक स्थानों में भी इसका इस्तेमाल होगा और यह लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन जाएगा।
इस इवेंट में एलजी ने अपना नया ओएलईडी टीवी और सिग्नेचर सीरीज का फ्रिज भी पेश किया। नया टीवी बहुत पतला है और दीवार पर वॉलपेपर जैसा लगता है।
वहीं, स्मार्ट फ्रिज एआई की मदद से बातचीत समझ सकता है और अंदर रखे खाद्य पदार्थों के आधार पर रेसिपी का सुझाव दे सकता है।
--आईएएनएस
 

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


Headlines