खाद्य तेल की त्योहारी मांग से सोयाबीन, सरसों के भाव तेज
Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2019 | 

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले प्रमुख तिलहनों के भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है। देश के हाजिर और वायदा बाजारों में बुधवार को सोयाबीन, सरसों समेत सभी प्रमुख तिलहनों के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल की त्योहारी मांग बढ़ने और मध्यप्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण सोयाबीन की करीब 25 फीसदी फसल नष्ट होने से इसकी कीमतों में बीते एक सप्ताह में आठ फीसदी की तेजी आई है।
मुंबई के एक कारोबारी ने बताया कि 29 नवंबर से नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है, जिसको लेकर खाद्य तेल की मांग बढ़ गई। खाद्य तेल की मांग बढ़ने से तिलहनों के दाम में तेजी देखी जा रही है।
कृषि फसलों का देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर बुधवार को सरसों का अक्टूबर वायदा अनुबंध 58 रुपये यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 4,033 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सरसों का भाव 4,061 रुपये प्रतिक्विं टल तक उछला। सितंबर में पहली बार सरसों का अक्टूबर वायदा एनसीडीएक्स पर 4,000 के ऊपर भाव पर बंद हुआ है।
वहीं, सोयाबीन का अक्टूबर वायदा अनुबंध 125 रुपये यानी 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 4,015 रुपये प्रतिक्विंटल पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान सोयाबीन का भाव 4,041 रुपये तक उछला।
इंदौर के एक कारोबारी ने बताया कि सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में भारी बाढ़ के कारण फसलों का नुकसान हुआ है, इसलिए कीमतों में तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में सोयाबीन के दाम में करीब 300 रुपये यानी आठ फीसदी की तेजी आई है।
बेंचमार्क मार्केट इंदौर में सोयाबीन का भाव बुधवार को 3,900 रुपये प्रतिक्विंटल था। वहीं, जयपुर में सरसों का भाव 4,190 रुपये प्रतिक्वंटल था।
कारोबारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खेतों में लगी सोयाबीन की तकरीबन 25 फीसदी फसल भारी बारिश और बाढ़ में खराब हो गई।
(आईएएनएस)
[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]
[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]