businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली से सेंसेक्स गिरा,सोना-चांदी की चमक फीकी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 49 points, gold silver also lose shineमुंबई। बडी कंपनियों में घरेलू निवेशकों की सतर्कतापूर्ण बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 49.15 अंक गिरकर 25819.34 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.3 अंक लुढककर 7849.25 अंक पर आ गया। इससे पहले लगातार दो कारोबारी दिवस घरेलू शेयर बाजार में बढत पर रहे थे। सेंसेक्स सुबह 76.65 अंकों की तेजी के साथ 25,945.14 पर पर खुला और 49.15 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 25,819.34 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,958.04 के ऊपरी और 25,747.01 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 12.95 अंकों की बढ़त के साथ 7,869.50 पर खुला और 7.30 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 7,849.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,877.50 के ऊपरी और 7,825.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 39.25 अंकों की तेजी के साथ 10,897.66 पर और स्मॉलकैप 51.88 अंकों की तेजी के साथ 11,419.59 पर बंद हुआ। बीएसई के सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.14 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु और सेवाएं (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी), वाहन (0.68 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाओं (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। पांच सेक्टरों- धातु (1.21 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.17 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.60 फीसदी), दूरसंचार (0.17 फीसदी) और वित्त (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।

कहा जा रहा है कि अमेरिका में अर्थव्यवस्था की तेजी बरकरार रहने से वहां ब्याज दर में बढोतरी शुरू किए जाने की संभावना बढी है। ऎसा माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में होने वाली बैठक में इसकी घोषणा कर देगा। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होकर सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से भी घरेलू बाजार पर दबाव रहा। साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद के आंकडों तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इस सप्ताह गुरूवार के मासिक सौदा निपटान से पहले बडी कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स पर दबाव रहा। हालांकि छोटी तथा मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 18 नुकसान में रहीं जबकि शेष 12 को मुनाफा हुआ। विदेशी और घरेलू निवेशकों की बिकवाली के दबाव में आधे घंटे में ही यह लाल निशान में चला गया। दोपहर बाद 25747.01 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.19 प्रतिशत यानी 49.15 अंक गिरकर 25819.34 अंक पर बंद हुआ।

सोना-चांदी के भावों में गिरावट...

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिवस में 100 रूपए टूटकर 25650 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर भी 225 रूपए लुढककर साढे तीन महीने के निचले स्तर पर 33800 रूपए प्रति किलो बोली गई। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.57 फीसदी गिरकर 1071.3 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 6.3 डॉलर कमजोर होकर 1070 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढोतरी जल्द ही शुरू करने के संकेत के कारण दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढा है।

उनके अनुसार अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मजबूती जारी रहने के संकेत से ब्याज दर में बढोतरी की आशंका बरकरार है और अगले महीने फेडरल रिजर्व की बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है। प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होकर सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से भी इस पर प्रतिकूल प्रभाव पडा। लंदन में चांदी हाजिर करीब एक प्रतिशत गिरकर 13.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों के प्रभाव से सोना स्टैंडर्ड में 100 रूपए की गिरावट रही और यह 25750 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह इसकी लगातार दूसरी गिरावट है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के बाद 25500 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पुराने स्तर 22200 रूपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 225 रूपए गिरकर 33800 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो 06 अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 290 रूपये लुढ़ककर 33300 रूपए प्रति किलो बोली गई। इस बीच सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 48 हजार रूपए एवं 49 हजार रूपए प्रति सैकडा पर टिके रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी नरमी के कारण दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आयी है। उन्होंने कहा कि इनकी कीमतें आगे भी वैश्विक रूख एवं स्थानीय मांग पर निर्भर करेंगी।