businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india will soon become the third largest economy in the world pm modi 733911अकरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा है और स्थिर राजनीति एवं सुशासन की नींव पर देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 
घाना की संसद में अपने ऐतिहासिक संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल वृद्धि में लगभग 16 प्रतिशत का योगदान देता है।
प्रधानमंत्री ने सदन में कहा, "आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था है। स्थिर राजनीति और सुशासन की नींव पर भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत को जनसांख्यिकी का लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। भारत एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर है, जहां वैश्विक कंपनियां आना चाहती हैं।"
उन्होंने कहा, "हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में पहचाना जाता है। आज भारतीय महिलाएं विज्ञान, अंतरिक्ष, विमानन और खेल में अग्रणी हैं। भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है और आज एक भारतीय ऑर्बिट में हमारे मानव अंतरिक्ष मिशन को पंख दे रहा है।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत के लोगों ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब हम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे।
उन्होंने कहा, "घाना प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, भारत इस राह पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।"
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे अफ्रीका महाद्वीप में 200 से अधिक भारतीय परियोजनाएं कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक क्षमता को बढ़ाती हैं। हर साल, भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन नए अवसर पैदा करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "घाना में हमने पिछले साल टेमा-मपाकादान रेल लाइन का उद्घाटन किया था। यह अफ्रीकी क्षेत्र के इस हिस्से में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है। हम अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के तहत आर्थिक एकीकरण में तेजी लाने के घाना के प्रयासों का स्वागत करते हैं। इस रीजन में घाना में आईटी और इनोवेशन केंद्र बनने की भी काफी संभावनाएं हैं। हम मिलकर भविष्य को आकार देंगे, जो कि आशा और प्रगति से भरा होगा।"
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति जॉन महामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए घाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और इसे "बेहद गर्व की बात" बताया।
--आईएएनएस
 

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]