businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IIFL होम फाइनेंस ने भुज में ग्रीन होम ओनर्स का किया सम्मान

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iifl home finance felicitates green home owners in bhuj 734034भुज। बेहतर घर और बेहतर पर्यावरण के लिए काम करने वाले लोगों के सम्मान में, आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल एचएफएल) ने भुज में अपनी ‘हमारा कुटुंब’ पहल के तहत एक खास ग्रीन सर्टिफिकेशन समारोह आयोजित किया। इस इवेंट में 50 से ज्यादा स्थानीय गृहस्वामियों को सम्मानित किया गया, जिनके खुद के बनाए घरों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। यह सम्मान उनकी सततता (सस्टेनेबिलिटी) और जलवायु-अनुकूल जीवन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें आईआईएफएल होम फाइनेंस ने उनकी मदद की। 
इवेंट में आईआईएफएल होम फाइनेंस के प्रतिनिधियों, स्थानीय ठेकेदारों, डेवलपर्स और भुज तथा आसपास के क्षेत्रों के इच्छुक गृहस्वामी भी शामिल हुए। इवेंट का मकसद क्षेत्र में ग्रीन और सस्टेनेबल हाउसिंग को बढ़ावा देना था। दिन की गतिविधियों के तहत, प्रतिनिधिमंडल ने कुछ सर्टिफाइड घरों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने देखा कि साधारण डिज़ाइन विकल्पों से कैसे किफायती, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के अनुकूल घर बनाए जा सकते हैं। 
आईआईएफएल होम फाइनेंस में कोलेटरल रिस्क के प्रमुख डॉ. लोकेश गोयल ने इस इवेंट में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “आईआईएफएल होम फाइनेंस में हम मानते हैं कि सतत जीवन हर किसी की पहुँच में होना चाहिए। हमारी ग्रीन होम प्रथाएँ और हमारा कुटुंब पहल परिवारों के लिए ऐसे घर बनाने को संभव बना रही है, जो न सिर्फ किफायती हों, बल्कि भविष्य के लिए तैयार और ऊर्जा-कुशल भी हों। 
भुज में इन गृहस्वामियों को अपने पर्यावरणीय प्रभाव को नियंत्रित करते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। यही वह बदलाव है, जिसकी हमें जरूरत है और जिसे हम पूरे भारत में समर्थन देना चाहते हैं।” ‘हमारा कुटुंब’ आईआईएफएल एचएफएल की एक प्रमुख सामाजिक पहल है, जो कमजोर और निम्न-आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस और एलआईजी) समुदायों के लिए किफायती और सतत आवास को बढ़ावा देती है। 
इस प्रोग्राम के तहत, गृहस्वामियों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त मानकों जैसे एडीजीई एचपीसी (होम प्रेस्क्रिप्टिव सर्टिफिकेशन) के तहत अपने घरों को ग्रीन सर्टिफाइड कराने में सहायता मिलती है। ये घर कम ऊर्जा और पानी का इस्तेमाल करते हैं, सस्टेनेबल मटेरियल्स से बनाए जाते हैं और घर के अंदर बेहतर आराम प्रदान करते हैं।

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]