businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान मैग्नाइट CNG किट अब 13 राज्यों में उपलब्ध, किफायती और ईको-फ्रेंडली मोबिलिटी का दायरा बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan magnite cng kit now available in 13 states expanding the scope of affordable and eco friendly mobility 733968नई दिल्ली। किफायती और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए निसान मोटर इंडिया ने अपने लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV मॉडल, न्यू निसान मैग्नाइट के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट विकल्प का विस्तार किया है। कंपनी ने अब इस सुविधा को छह और राज्यों में लॉन्च किया है, जिससे यह विकल्प अब कुल 13 राज्यों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है। इस दूसरे चरण में राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु जैसे महत्वपूर्ण राज्य शामिल किए गए हैं। 
इससे पहले, निसान इंडिया ने CNG किट की उपलब्धता के पहले चरण में दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया और किफायती ईंधन विकल्पों की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने इस विस्तार का निर्णय लिया है। निसान का तीसरा चरण भी वर्तमान में तैयारियों के दौर में है, जिससे भविष्य में यह सुविधा और अधिक राज्यों तक पहुंचने की उम्मीद है। 
निसान मैग्नाइट के लिए यह CNG किट मोटोज़ेन (Motozen) नामक सरकार से मान्यता प्राप्त थर्ड-पार्टी वेंडर द्वारा विकसित की गई है। इसकी कीमत ₹74,999 निर्धारित की गई है, जो ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प प्रस्तुत करती है। यह फिटमेंट कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटरों पर किया जाता है, जहाँ सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों और स्थानीय नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। 
ग्राहकों को इस किट के सभी कंपोनेंट्स पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की व्यापक वारंटी प्रदान की जाती है, जो मानसिक शांति सुनिश्चित करती है। यह CNG किट विशेष रूप से न्यू निसान मैग्नाइट के 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल के लिए उपयुक्त है। पहले चरण के ग्राहकों से मिले फीडबैक और स्वतंत्र थर्ड-पार्टी परीक्षणों से यह बात सामने आई है कि CNG वर्जन पेट्रोल वर्जन की तुलना में बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों की परिचालन लागत में कमी आती है। 
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने इस अवसर पर कहा, "न्यू निसान मैग्नाइट हमारे लिए भारत में विकास का एक प्रमुख आधार है, और हम इसे ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार लगातार अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CNG किट का दूसरा चरण स्वच्छ और सुलभ मोबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" उन्होंने आगे कहा कि अधिकृत फिटमेंट, सरकारी मान्यता प्राप्त किट और व्यापक डीलर नेटवर्क के साथ, यह पहल मैग्नाइट की उपयोगिता को और बढ़ाती है। 
न्यू निसान मैग्नाइट ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह 20 से अधिक 'सेगमेंट फर्स्ट' और 'बेस्ट इन क्लास' फीचर्स प्रदान करती है, जिनमें 55 से अधिक सुरक्षा संबंधी सुविधाएं शामिल हैं। यह SUV वर्तमान में 65 से अधिक देशों में उपलब्ध है, जिसमें राइट-हैंड और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों तरह के बाजार शामिल हैं। 
निसान मैग्नाइट के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट विकल्प का यह विस्तार न केवल पर्यावरण के अनुकूल समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह आम ग्राहकों के लिए एक किफायती और भरोसेमंद मोबिलिटी विकल्प भी प्रस्तुत करता है, जिससे इसकी मांग और लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]