businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वर्षांत तक बिक्री और लाभ में बढ़ोतरी नजर आएगी : एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sales profitability seen rising by year end assocham 64145नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत अच्छे मानसून से उत्साहित उपभोक्तों की मांग में बढ़ोतरी से इस साल के अंत तक बिक्री और लाभ के जोर पकडऩे की उम्मीद कर रहा है। बिजकॉन के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए एसोचैम ने रविवार को यह बात कही।

बिजकॉन के जून के सर्वेक्षण में 65.5 प्रतिशत कंपनियां शामिल है। उसने कहा कि वे लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अवलोकन के लिए वृहद अर्थशास्त्रीय मानदंडों को दिसंबर 2016 तक देखा जाए। एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) से जारी एक बयान में यह बात कही गई है।

संस्था के प्रधान महासचिव डी.एस. रावत के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘यह सर्वेक्षण हमें बताता है कि अगले छह माह में किस तरह चीजें दिखेंगी। यह मुख्य रूप से अच्छे मानसून की वजह से उपभोक्ताओं की मांग में होने वाली वृद्धि पर आधारित है। मानसून समाप्त होने के बाद उपभोक्ता मूल्यों में कमी आई तो हम लोग ब्याज दर में भी कमी की उम्मीद कर सकते हैं।’’

हालांकि सर्वेक्षण में यह भी उल्लेख किया गया है कि निजी क्षेत्र नया निवेश करने को लेकर अब भी झिझक रहा है।

यह सर्वेक्षण दर्शाता है कि घरेलू निवेश के मामले में अप्रैल से जून 2016 की तिमाही में निवेश योजनाओं में कोई अंतर नहीं आया है।    

कहा गया है, उद्योग अपनी निवेश योजनाओं को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, क्योंकि जवाब देने वाले 37.9 फीसदी मानते हैं कि घरेलू निवेश बढ़ सकता है या निकट भविष्य में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

कहा गया है कि इस तरह ऐसा लगता है कि निजी क्षेत्र में नया निवेश करने के उत्साह का अभाव अभी जारी है।

कुछ खास संरचनागत और वस्तुओं के क्षेत्रों में भारी कर्ज की समस्या जस की तस है।

सौभाग्यवश कच्चे तेल के मूल्य में जल्दी उछाल आने के खतरे के बावजूद नरमी बनी रही।

हालांकि, नए रोजगार के अवसर पैदा होना अभी भी एक चुनौती है, करीब कॉरपोरेट जगत के 41 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे नौकरी पैदा होने में तेजी आने की उम्मीद कर रहे हैं।  

65 प्रतिशत से अधिक का मानना है कि भविष्य में वेतन का खर्च बढ़ेगा।
(आईएएनएस)