businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून में 19363 करोड़ रुपये के खनिज पदार्थों का उत्पादन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 production of mineral products worth rs19363 crores in june 248802नई दिल्ली। इस साल जून में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 98.8 अंक रहा, जो जून, 2016 के मुकाबले 0.4 प्रतिशत ज्यादा है। यह आकलन नई श्रृंखला (2011-12=100) के आधार पर किया गया है।

जून में देश में कुल मिलाकर 19363 करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन हुआ, जिसमें परमाणु एवं लघु या गौण खनिज शामिल नहीं हैं। इसमें कोयले का सर्वाधिक 6743 करोड़ रुपये (35 प्रतिशत) का योगदान रहा। इसके बाद महत्व की दृष्टि से क्रमश: इन खनिजों का योगदान रहा: पेट्रोलियम (कच्चा)-5424 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) - 2220 करोड़ रुपये, लौह अयस्क- 2526 करोड़ रुपये, चूना पत्थर- 612 करोड़ रुपये और लिग्नाइट- 733 करोड़ रुपये। जून, 2017 के दौरान खनिजों के कुल उत्पादन में मूल्य की दृष्टि से इन छह खनिजों का कुल योगदान तकरीबन 94 फीसदी का रहा।

इस दौरान महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन कुछ इस प्रकार रहा: कोयला- 487 लाख टन, लिग्नाइट- 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई)- 2684 मिलियन क्यूबिक मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा)- 30 लाख टन, बॉक्साइट- 1691 हजार टन, क्रोमाइट-174 हजार टन, तांबा सांद्र- 12 हजार टन, सोना -127 किलो ग्राम, लौह अयस्क- 163 लाख टन, सीसा सांद्र- 22 हजार टन, मैग्नीज अयस्क- 211 हजार टन, जस्ता सांद्र- 129 हजार टन, एपेटाइट एवं फॉस्फोराइट- 165 हजार टन, चूना पत्थर- 276 लाख टन, मैग्नेसाइट- 16 हजार टन और हीरा- 5087 कैरेट।

जून के दौरान अनेक महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर जून, 2016 की तुलना में सकारात्मक रही। इनमें जिंक सांद्र (77.2 प्रतिशत), हीरा (73.5 प्रतिशत), एपेटाइट एवं फॉस्फोराइट (49.6 प्रतिशत), सीसा सांद्र (29.6 प्रतिशत), मैगनीज अयस्क (19.3 प्रतिशत), तांबा सांद्र (18.2 प्रतिशत), लिगनाइट (11.8 प्रतिशत ), लौह अयस्क (7.9 प्रतिशत), उपयोग की गई प्राकृतिक गैस (6.9 प्रतिशत), सोना (6.7 प्रतिशत) और कच्चा पेट्रोलियम (0.6 प्रतिशत) रहा। जिन महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर नकारात्मक रही उनमें मैग्नेसाइट (-45.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (-41.2 प्रतिशत), बॉक्साइट (-22.9 प्रतिशत), कोयला (-6.7 प्रतिशत) और चूना पत्थर (0.8 प्रतिशत) शामिल हैं।
(आईएएनएस)

[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]


[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]


[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]