businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट : पंच SUV की सेल में 43% की कमी, अल्ट्रोज और टियागो बनीं कंपनी की सहारा

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors sales decline punch suv sales down by 43 percent altroz ​​and tiago become the company support 735617
नई दिल्ली। जून 2025 का महीना टाटा मोटर्स के लिए बिक्री के लिहाज से मिला-जुला रहा। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी 'पंच' की बिक्री में जहां भारी गिरावट आई, वहीं उसकी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों अल्ट्रोज और टियागो ने संकटमोचक की भूमिका निभाई। इन उतार-चढ़ावों के बीच टाटा का कुल मार्केट शेयर घटकर 11.7% पर आ गया, जो 2021 के बाद के सबसे निचले स्तरों में से एक है। 
पंच की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावटः कभी कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार मानी जाने वाली टाटा पंच एसयूवी की बिक्री में जून में 43% की चौंकाने वाली गिरावट दर्ज की गई। जून 2024 में जहां इसकी 18,238 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा घटकर मात्र 10,446 यूनिट्स पर आ गया। मई 2025 से तुलना करें तो भी बिक्री में 20% की गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब पंच को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह था, जिससे कंपनी के लिए यह एक बड़ा चिंता का विषय बन गई है। 
अल्ट्रोज और टियागो ने संभाला मोर्चाः जब कंपनी के कई प्रमुख मॉडल संघर्ष कर रहे थे, तब अल्ट्रोज और टियागो ने अपनी मजबूती दिखाई। अल्ट्रोज ने जून में 3,974 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो मई 2025 की तुलना में 43% की मासिक वृद्धि है। इसी तरह, टियागो (पेट्रोल और ईवी सहित) की बिक्री 6,032 यूनिट्स रही, जिसमें पिछले साल की तुलना में 17% की वृद्धि देखने को मिली। इन दोनों मॉडलों ने कंपनी की बिक्री को एक हद तक सहारा दिया और गिरावट को थोड़ा कम करने में मदद की। 
अन्य मॉडलों का प्रदर्शनः कंपनी की अन्य प्रमुख गाड़ियां भी बिक्री में फिसली हैं। टाटा की प्रीमियम एसयूवी सफारी की बिक्री में 34% की गिरावट देखी गई, जो 1,394 यूनिट्स से घटकर 922 यूनिट्स पर आ गई। टिगोर और टिगोर ईवी की बिक्री में भी 43% की भारी गिरावट दर्ज हुई, जो केवल 788 यूनिट्स तक सिमट गई। 
हाल ही में लॉन्च हुई बहुप्रतीक्षित एसयूवी 'कर्व' (Curvv) की शुरुआत भी धीमी रही। जून में इसकी और इसके ईवी वर्जन की कुल बिक्री 2,060 यूनिट्स रही, जो मई की तुलना में 33% कम है। यह दर्शाता है कि नए लॉन्च को भी बाजार में अपनी पकड़ बनाने में समय लग रहा है। वहीं, कंपनी का भरोसेमंद मॉडल नेक्सन भी जून में 4% और मई की तुलना में 11% की गिरावट के साथ स्थिरता खोता नजर आया। 
कंपनी के लिए आगे की चुनौतियांः 
2025 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 10.33% की गिरावट आई है। यह ट्रेंड साफ संकेत देता है कि कंपनी को अपने पुराने मॉडलों की अपील फिर से बढ़ानी होगी। बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और नए मॉडलों की धीमी शुरुआत के बीच टाटा को इनोवेशन, मौजूदा मॉडलों में अपडेट और कीमतों में संतुलन लाने की जरूरत है। आने वाले महीनों में कंपनी के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी कि वह अपनी गिरती बिक्री को कैसे संभाले और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करे।

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]