businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उत्पादन में बंपर वृद्धि से उड़द के दामों में भारी गिरावट, फिलहाल तेजी के आसार नहीं

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 due to bumper increase in production there is a huge fall in the prices of urad there is no possibility of increase at present 735632जयपुर। उड़द एवं इसकी दाल के भावों में इन दिनों भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में उड़द के भावों में 300 रुपए प्रति क्विंटल तक की कमी आई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इसके पीछे का मुख्य कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में उत्पादन का बढ़ना है। 
जयपुर में साबुत उड़द वर्तमान में 6600 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रही है, जबकि उड़द मोगर 9400 रुपए और छिलका दाल 8100 रुपयए प्रति क्विंटल पर बिक रही है, जो पहले के मुकाबले 100 रुपए कम है। 
दिल्ली में भी उड़द एफएक्यू के भाव गिरकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। इस बार रंगून (म्यांमार) में उड़द की पैदावार में करीब 25% की वृद्धि हुई है। वहीं, भारत में भी इस साल उड़द का उत्पादन 38 लाख टन से बढ़कर 50 लाख टन होने का अनुमान है। 
इसके अलावा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में अनुकूल मौसम के कारण उड़द की बिजाई ज़ोरों पर है। लातूर, उदगीर के साथ-साथ शिवपुरी, कटनी और जबलपुर लाइन में भी बिजाई का रकबा बढ़ रहा है। 
बाजार के जानकारों का कहना है कि रंगून के निर्यातक लगातार कम भावों पर उड़द की बिकवाली कर रहे हैं, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, फिलहाल उड़द और इसकी दाल की कीमतों में तेजी की कोई संभावना नहीं है। 
व्यापारियों को सलाह दी गई है कि वे मौजूदा भावों पर ज्यादा स्टॉक न करें। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने से दाल के व्यापार पर भी असर पड़ा है, जिससे बाजार की गतिशीलता और प्रभावित हुई है। वर्तमान में खुदरा बाजार में उड़द मोगर 120 रुपए प्रति किलो के करीब बिक रही है।

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]