बारिश के कारण मंडियों में धनिये की आवक घटी, भावों में उछाल
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2025 | 
-कोटा मंडी में धनिया ईगल मशीनक्लीन 8200 रुपए प्रति क्विंटल बिका
जयपुर। धनिये की कीमतों में इन दिनों फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान धनिया करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल यानी 4 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है। कोटा मंडी में धनिया ईगल मशीनक्लीन के भाव बुधवार को 8200 रुपए तथा धनिया बादामी 7700 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थे। स्थानीय राजधानी मंडी कूकरखेड़ा स्थित फर्म श्रीनाथ ब्रोकर्स के प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि इन दिनों बारिश के कारण उत्पादन केन्द्रों पर धनिये की आवक कमजोर है। मेड़तवाल के अनुसार रामगंजमंडी में आज पांच हजार बोरी धनिये की आवक होने के समाचार हैं। देश में गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा धनिया पैदा होता है। हालांकि देश में धनिये की पैदावार पर्याप्त होती है, लेकिन आयातित माल के भाव कम होने के कारण धनिये का आयात भी होता रहा है। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में केवल 8777 टन धनिया आयात किया गया, जो कि वर्ष 2022-23 में बढ़कर 31383 टन के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। वर्ष 2023-24 के दौरान 28828 टन धनिये का आयात हुआ। बता दें थोक में लगभग 85 रुपए प्रति किलो बिकने वाला साबुत धनिया खेरुज में 200 रुपए प्रति किलो से ऊंचा बिक रहा है। पिसा हुआ धनिया तो इससे भी अधिक महंगा मिल रहा है।
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]
[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]