जीवन बीमा जागरूकता के लिए एलआईसी की प्रचार वैन रवाना
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2025 | 
पंचकूला। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पंचकूला जिले में जीवन बीमा के महत्व और इसकी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक व्यापक अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में, एलआईसी पंचकूला के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश नंदवानी ने एक विशेष प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह वैन आगामी दो दिनों तक पंचकूला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों को बीमा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी।
यह अभियान विशेष रूप से जीवन बीमा पॉलिसी के प्रचार और इसके महत्व पर केंद्रित है। वैन का उद्देश्य आम नागरिकों को यह समझाना है कि वित्तीय सुरक्षा और भविष्य की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए जीवन बीमा कितना आवश्यक है।
वैन के माध्यम से लोगों को बीमा से जुड़े विभिन्न उत्पादों, उनके लाभों और बीमा खरीदने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह पहल एलआईसी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह हर व्यक्ति तक बीमा का लाभ पहुँचाना चाहती है।
इस अवसर पर एलआईसी के कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इनमें प्रबंधक कपिल जैन और संजय शर्मा, विकास अधिकारी अनीता मट्टू, गुंजीत बजाज, नीना अरोड़ा, संजय शर्मा, आशा रानी, अनिल कुमार, साहिल राणा और विशाल गोलियान शामिल थे। साथ ही, वरिष्ठ बीमा सलाहकार वीना भसीन, पवना पठानिया, पूनम शर्मा, ममता गुप्ता, कविता जैन, नीरू शर्मा, आरती, मधु गर्ग, मीनू सोढ़ी, रजनी शर्मा, राकेश शर्मा और अमरजीत कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो इस अभियान की सफलता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रचार वैन 11 और 12 जुलाई को पंचकूला शहर में अपनी यात्रा जारी रखेगी, जिसमें लोगों के साथ सीधी बातचीत के माध्यम से उन्हें जीवन बीमा के प्रति शिक्षित किया जाएगा। यह अभियान नागरिकों को उनकी वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी तरीका है।
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]