businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिर्फ ₹5,000 डाउन पेमेंट में घर ले जाएं Bajaj Platina 100: टैंक फुल होने पर दौड़ेगी 800 KM

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 take home bajaj platina 100 with just ₹5000 down payment will run 800 km on full tank 734581मुंबई। अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो किफायती हो, टिकाऊ हो और माइलेज में शानदार हो, तो Bajaj Platina 100 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह बाइक आपको महज ₹5,000 की डाउन पेमेंट और ₹2,800 की मासिक किस्त पर मिल सकती है। सबसे खास बात यह है कि एक बार फुल टैंक करवाने पर यह लगभग 800 किलोमीटर तक चल सकती है, जो इसे रोज़ाना आने-जाने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छी पसंद बनाती है। देश में आज भी ऐसी बाइकें बहुत लोकप्रिय हैं जो बजट में आती हैं और माइलेज भी कमाल का देती हैं। 
Bajaj Platina 100 उन्हीं में से एक है। यह बाइक ₹69,000 की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। इसका शानदार माइलेज और कम खर्च में चलने की खासियत इसे ग्राहकों के बीच बेहद पसंद बनाती है। दिल्ली में Bajaj Platina 100 की एक्स-शोरूम कीमत ₹68,890 है, जबकि ऑन-रोड कीमत लगभग ₹85,000 तक पहुंच जाती है। लेकिन आपको पूरी रकम एक साथ चुकाने की ज़रूरत नहीं है। 
यदि आप ₹5,000 की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹80,000 तक का बाइक लोन मिल सकता है। हालांकि, इसकी स्वीकृति आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो बैंक आपको लगभग 9% ब्याज दर पर लोन दे सकता है। यदि आप 3 साल की अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने लगभग ₹2,800 की किस्त चुकानी होगी। इस पूरी अवधि में आप कुल मिलाकर लगभग ₹22,000 ब्याज के तौर पर देंगे। Bajaj Platina 100 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक का कुल वजन 117 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। 
कंपनी का दावा है कि यह बाइक फुल टैंक में लगभग 800 किलोमीटर तक चल सकती है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ी उपलब्धि है। Platina 100 में ड्रम ब्रेक्स, डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL), स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, टैकोमीटर, एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Honda Shine, Hero Splendor Plus और TVS Sport जैसी लोकप्रिय बाइकों से है। 
हालांकि, अपने बेहतरीन माइलेज और किफायती कीमत के कारण Platina 100 का ग्राहक आधार काफी मजबूत हो रहा है। अगर आप रोज़ाना आने-जाने के लिए एक बजट-फ्रेंडली, भरोसेमंद और माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं, तो Bajaj Platina 100 आपके लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकती है। महज ₹5,000 की डाउन पेमेंट और कम EMI में यह बाइक आज भी लाखों ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]