KTM ने भारत में लॉन्च की नई 390 एडवेंचर X और एंड्यूरो R, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस से लैस
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत में एडवेंचर बाइकिंग का जुनून तेजी से बढ़ रहा है और इसी को भुनाने के लिए दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने दो नई और पावरफुल मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं—अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर X और ग्लोबल-स्पेक 390 एडवेंचर एंड्यूरो R। इन दोनों ही बाइक्स को अलग-अलग तरह के एडवेंचर राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो उन्हें उनकी जरूरतों के हिसाब से एक परफेक्ट साथी बनाती हैं।
KTM 390 एडवेंचर X: केटीएम ने 390 एडवेंचर X को एंट्री-लेवल टूरिंग सेगमेंट के लिए एक बेहतर और अधिक सुलभ विकल्प के रूप में पेश किया है। इसकी कीमत ₹3,03,125 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस अपडेटेड बाइक में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो पहले केवल महंगे मॉडलों में ही मिलते थे। अब इसमें क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) जैसी उन्नत तकनीकें दी गई हैं। ये फीचर्स न केवल लंबी राइड्स को आरामदायक बनाते हैं, बल्कि सड़क की हर स्थिति में बेहतर सुरक्षा और स्थिरता भी सुनिश्चित करते हैं। इस बाइक में 399cc का LC4c सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 45 हॉर्सपावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे हाईवे क्रूज़िंग और हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।
केटीएम 390 एंड्यूरो R: अगर आप एडवेंचर को सिर्फ शौक नहीं बल्कि जुनून मानते हैं, तो केटीएम ने आपके लिए 390 एडवेंचर एंड्यूरो R पेश की है। यह ग्लोबल-स्पेक मॉडल पहली बार भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹3,53,825 (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक खासतौर पर कठिन और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बनाई गई है। इसमें 230mm का लंबा सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है, जो किसी भी मुश्किल इलाके में बेहतर नियंत्रण और आराम सुनिश्चित करता है।
ऑफ-रोडिंग के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए Karoo 4 टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स (आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच) इसे और भी दमदार बनाते हैं।
यह बाइक 398.63cc के लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 46bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क देता है। इसका हल्का वज़न (मात्र 159.2 किलोग्राम) और 277mm का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस इसे फुर्तीला बनाता है। इसके अलावा, क्विकशिफ्टर, ऑफ-रोड ABS और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स इसे आधुनिक राइडिंग का एक बेजोड़ अनुभव देते हैं।
भारत में केटीएम का बढ़ता कदः
2012 में भारत में प्रवेश करने के बाद से केटीएम ने यहां अपनी मजबूत जगह बनाई है। बजाज ऑटो के साथ इसकी साझेदारी के कारण भारत अब केटीएम का सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बन चुका है। देशभर में 450 से ज्यादा डीलरशिप और 5 लाख से अधिक राइडर्स केटीएम समुदाय का हिस्सा बन चुके हैं। इन दोनों नई बाइक्स के लॉन्च से कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय ग्राहकों को हर सेगमेंट में बेहतर विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज...
]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]