businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिकॉर्ड बिक्री के साथ मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की नई GLS AMG Line SUV, कीमत ₹1.40 करोड़ से शुरू

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 with record sales mercedes benz launches new gls amg line suv in india price starts at ₹ 140 crore 735863नई दिल्ली। भारतीय लग्जरी कार बाजार में मर्सिडीज-बेंज ने 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अपनी सबसे मजबूत शुरुआत दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने कुल 4,238 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 10% की प्रभावशाली वृद्धि है। इस बिक्री के साथ-साथ, कंपनी ने भारत में अपनी नई और बेहद आकर्षक लग्जरी एसयूवी, GLS AMG Line को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.40 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ संतोष अय्यर ने इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह वृद्धि खासकर टॉप-एंड लक्जरी और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) की बढ़ती मांग से प्रेरित है। EQS SUV, EQS Maybach और G 580 जैसे मॉडलों ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और मजबूती दी है, जिसकी बिक्री में 157% तक का उछाल देखा गया है। 

GLS AMG Line: लॉन्च की गई नई GLS AMG Line दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: GLS 450 (पेट्रोल) और GLS 450d (डीजल)। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹1.40 करोड़ और डीजल वेरिएंट की कीमत ₹1.43 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये दोनों ही मॉडल इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन के साथ आते हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। ये एसयूवी केवल 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं। 

GLS 450 AMG Line (पेट्रोल): 3.0 लीटर इंजन, 375bhp पावर, 500Nm टॉर्क। GLS 450d AMG Line (डीजल): 3.0 लीटर इंजन, 362bhp पावर, 750Nm टॉर्क। दोनों वेरिएंट्स में 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, और इनकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है। 

बाहरी और भीतरी डिज़ाइन में AMG का जलवाः GLS AMG Line की सबसे खास बात इसका एक्सक्लूसिव AMG डिज़ाइन पैकेज है। यह पैकेज एसयूवी को एक बोल्ड और स्पोर्टी लुक देता है, जिसमें बॉडी-कलर्ड व्हील आर्च और क्रोम ट्रिम के साथ एक स्पोर्टी फ्रंट एप्रन शामिल है। इसके अलावा, "Mercedes-Benz" ब्रांडेड ब्रेक कैलिपर और परफोरेटेड ब्रेक डिस्क इसके परफॉर्मेंस लुक को और निखारते हैं। 
केबिन के अंदर, लग्जरी और स्पोर्टीनेस का संगम दिखता है। इसमें AMG ब्रांडेड फ्लोर मैट्स, नप्पा लेदर से लिपटा मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और सिल्वर क्रोम एक्सेंट्स दिए गए हैं। ग्राहक चाहें तो AMG नाइट पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें ब्लैक मिरर हाउसिंग और 21-इंच के AMG अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो इसे एक अधिक एक्सक्लूसिव और प्रभावशाली रूप देते हैं। 
टॉप-एंड और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत पकड़ः मर्सिडीज-बेंज के टॉप-एंड मॉडल्स, जैसे S-Class, Maybach और AMG G63 की बिक्री में भी 20% की ग्रोथ रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में EQS 450 SUV और EQS Maybach की मांग इतनी ज्यादा है कि कुछ मॉडल्स पर 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है। 
कंपनी के कोर सेगमेंट (C-Class, E-Class LWB, GLC, GLE) भी कुल बिक्री का 60% हिस्सा रहे हैं, जिसमें E-Class LWB E450 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार बनी हुई है। यह रिपोर्ट साफ बताती है कि भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी, इलेक्ट्रिक और टॉप-एंड सेगमेंट में पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]