businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा ग्लैंजा का नया एडिशन लॉन्च: अब हर वैरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमत ₹7 लाख से कम

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 toyota glanza new edition launched now every variant will get 6 airbags price less than ₹ 7 lakh 735864नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सबसे लोकप्रिय और किफायती हैचबैक ग्लैंजा का नया ‘प्रेस्टीज एडिशन’ लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल न केवल अपने आकर्षक स्टाइल और फीचर्स के लिए जाना जाएगा, बल्कि अब इसमें मिलने वाले 6 एयरबैग सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होंगे। 
यह कदम टोयोटा को अपने सेगमेंट में एक मजबूत और सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है। ₹6.90 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत वाली यह कार, खासकर पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहद आकर्षक विकल्प बनकर उभरी है। यह कदम भारतीय ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है, जहां अब वे केवल कीमत और माइलेज ही नहीं, बल्कि सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। 6 एयरबैग का सभी वैरिएंट में शामिल होना ग्लैंजा को अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे खड़ा कर देता है। 
टोयोटा ने इस लॉन्च के साथ एक विशेष "प्रेस्टीज पैकेज" भी पेश किया है, जो 31 जुलाई 2025 तक सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा। इस पैकेज में क्रोम ट्रिम्ड बॉडी मोल्डिंग, डोर वाइजर, रियर ग्रिल गार्निश और स्किड प्लेट जैसे कई स्टाइलिश एक्सेसरीज शामिल हैं, जो गाड़ी के लुक को और भी प्रीमियम बनाते हैं। 
ग्लैंजा का यह नया मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है और यह पहले से ही बाजार में अपनी जगह बना चुका है। लॉन्च के बाद से अब तक इसकी 2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है। कॉम्पैक्ट साइज और शानदार माइलेज के कारण यह शहरी ग्राहकों के बीच खास पसंद है। 
इंजन और माइलेज की बात करें तो, ग्लैंजा में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका एएमटी वैरिएंट 22.94 किमी/लीटर का शानदार माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वर्जन 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है। 
फीचर्स के मामले में भी यह कार किसी से कम नहीं है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, टोयोटा आई-कनेक्ट जैसे कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। इन सभी खूबियों के साथ, ग्लैंजा एक सुरक्षित, स्टाइलिश और तकनीकी रूप से उन्नत विकल्प के रूप में भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी जगह और मजबूत करेगी।

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]