businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेरा ब्राउजर अब बैटरी सेवर फीचर्स के साथ उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opera browser is now available with the battery saver feature 44171नई दिल्ली। कंप्यूटर्स के लिए ओपेरा ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन में नया बैटरी सेवर फीचर जोड़ा गया है। इस ब्राउजर की जांच में पता चला है कि यह फीचर इनेबल होने के बाद लैपटॉप की बैटरी लाइफ 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और साथ ही लैपटॉप अधिक ठंडा रहता है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत जैसे चरम जलवायु वाले देश में ओवरहीटिंग कम होना एक महत्वपूर्ण विशेषता है। विभिन्न ऑप्टिमाईजेशंस जैसे गैर-जरूरी सिस्टम टास्क, बैकग्राउंड टैब्स और ब्राउजर की अन्य गतिविधियों को बंद कर बैटरी की बचत की जा सकती हैं और इसके साथ ही तीव्र ब्राउजिंग भी की जा सकती है।

कंपनी ने बताया कि परीक्षण के अनुसार बैटरी सेवर एवं इनेबल्ड एंड ब्लॉकर के साथ लेटेस्ट ओपेरा विंडोज 10, 64 बिट पर चलने वाले लैपटॉप पर गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक लम्बे समय तक चलता है।

आमतौर पर वीडियो देखने, खबरें पढऩे और गर्मियों के दौरान सोशल साइट सर्फ करने से न केवल लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होती है, बल्कि यह गर्म भी हो जाती है। ओपेरा के बैटरी सेवर के टेस्ट परिणाम बताते हैं कि इससे लैपटॉप 3 डिग्री सेल्सियस तक कम गर्म होती है।

ओपेरा बैटरी सेवर का प्रयोग आसान है। जैसे ही लैपटॉप की केबल निकाली जाती है, ओपेरा ब्राउजर में सर्च एवं एड्रेस फील्ड के पास बैटरी आईकन दिखने लगता है। पॉवर सेविंग मोड एक्टिवेट करने के लिए बैटरी आईकन पर क्लिक करें एवं स्विच को फ्लिप करें। जब आपके लैपटॉप में केवल 20 प्रतिशत बैटरी बची रह जाएगी, तो ब्राउजर आपको पॉवर सेविंग मोड इनेबल करने का निर्देश भी देगा। (IANS)