एनएसडीएल का आईपीओ खुला: निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर, 800 रुपये तक तय हुआ शेयर प्राइस बैंड
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2025 | 

नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 30 जुलाई 2025 को खुल गया है और यह 1 अगस्त 2025 को बंद होगा। कंपनी ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों का मूल्य बैंड ₹760 से ₹800 तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कुल 5.01 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
इस इश्यू के तहत आईडीबीआई बैंक, एनएसई, यूनियन बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और यूटीआई के निर्दिष्ट उपक्रम जैसे बड़े संस्थान अपने शेयर बेच रहे हैं। सबसे अधिक शेयर IDBI बैंक (2.22 करोड़) द्वारा बेचे जा रहे हैं। इस ऑफर में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा, इसलिए बिक्री से प्राप्त पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी।
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को 23 जुलाई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुंबई के पास दाखिल किया गया है और इसके शेयर BSE पर लिस्ट होंगे। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में ICICI सिक्योरिटीज़, एक्सिस कैपिटल, HSBC, IDBI कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं, जबकि HDFC बैंक को मार्केटिंग बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
IPO की बोलियां न्यूनतम 18 शेयरों और उसके गुणकों में लगाई जा सकती हैं। यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया गया है, जिसमें से 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित है। QIB हिस्से में से 60% तक का आवंटन एंकर निवेशकों को पहले ही 29 जुलाई को किया जा चुका है।
एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से का एक तिहाई घरेलू म्यूचुअल फंड्स के लिए आरक्षित है। अगर एंकर कोटे में अधिसूचना नहीं होती है, तो वह हिस्सा QIB हिस्से में जोड़ दिया जाएगा।
नेट QIB हिस्से का 5% म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किया जाएगा और बाकी हिस्सा अन्य सभी QIB निवेशकों को अनुपातिक आधार पर दिया जाएगा, यदि उन्होंने वैध बोलियां दी हों।
इसके अलावा, कुल इश्यू का 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है, जिसमें दो श्रेणियां बनाई गई हैं—₹2 लाख से ₹10 लाख तक आवेदन करने वाले और ₹10 लाख से अधिक के आवेदनकर्ता। इन श्रेणियों में अधिसूचना कम होने पर बचा हुआ हिस्सा दूसरी श्रेणी को ट्रांसफर किया जा सकता है।
खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है। पात्र कर्मचारियों के लिए 85,000 इक्विटी शेयर आरक्षित हैं।
सभी खुदरा, गैर-संस्थागत और QIB निवेशकों को ASBA (Application Supported by Blocked Amount) प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा, जिसमें आवेदन के समय उनके बैंक खातों से राशि ब्लॉक की जाती है। UPI के माध्यम से आवेदन करने वालों को UPI ID देनी होगी। हालांकि, एंकर निवेशकों को ASBA प्रक्रिया के तहत आवेदन की अनुमति नहीं है।
NSDL का यह IPO निवेशकों के बीच काफी चर्चा में है क्योंकि यह कंपनी देश की सबसे बड़ी और पहली डिपॉजिटरी है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। शेयर बाजारों में बढ़ते डिजिटलाइजेशन और डीमैट अकाउंट्स की बढ़ती संख्या ने NSDL के महत्व को और भी अधिक बढ़ा दिया है।
इस IPO से निवेशकों को न सिर्फ एक मजबूत कंपनी में हिस्सेदारी का अवसर मिलेगा, बल्कि यह पूंजी बाजार में दीर्घकालिक निवेश की संभावनाओं को भी खोल सकता है। NSDL के शेयरों की लिस्टिंग और प्रदर्शन पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा
]